Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

ओडिशा बीएससी बोर्ड की घोषित दसवीं के परीक्षाफल में कीस का रहा शत प्रतिशत परिणाम

भुवनेश्वर, 18 मई: गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएससी), ओडिशा द्वारा घोषित किया गया दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (कीस) ने शत प्रतिशत परिणाम अर्जित किया है। इस साल दसवीं की बोर्ड परीक्षा का घोषित पास परिणाम कुल 96.40 प्रतिशत रहा। गौरतलब है कि इस साल कीस से 1880 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जो राज्य के किसी भी स्कूल के लिए सबसे अधिक है, जिनमें से 45 प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी और 50 प्रतिशत छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्णता प्राप्त की है। ओवरऑल पास पर्सेंटेज 100 फीसदी रहा है। मयूरभंज (संथाल) के मकर मुर्मू ने 92.17 प्रतिशत (553 अंक) अर्जित कर स्कूल टॉपर बने हैं जबकि झारखंड (संथाल) के दीगीज टुडू और मयूरभंज (संथाल) के दिनेश हेम्ब्रम ने 90.33 प्रतिशत (542) अंक प्राप्त किए हैं। इसी तरह सुंदरगढ़ (उरांव) की नमिता ओरम और केंदुझार (संथाल) की रस्मिता स्वांसी ने 90 प्रतिशत (540) अंक हासिल किए हैं। कीस विश्व का सबसे बड़ा आदिवासी आवासीय विद्यालय है जो आदिवासी बच्चों को मुफ्त शिक्षा और रहने की सुविधा प्रदान करता है। पिछले लगभग 21 वर्षों से स्कूल ने बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 100 प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया है। इस मौके पर छात्रों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कीट और कीस के संस्थापक प्रो अच्युत सामंत ने कहा कि कीस छात्रों की निरंतर सफलता साल दर साल शिक्षकों, कर्मचारियों के निरंतर प्रयास और कीस के छात्रों के ईमानदारी और समर्पण के बदौलत ही संभव हो पाई है। इसके लिए उन्होंने कीस के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं, उनके शिक्षकों, अभिभावकों तथा कीस प्रबंधन को बधाई दी है।

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password