Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

ओडिशा में आंशिक लोकडाऊन 16 जुलाई तक बढा

भुवनेश्वरः30जूनःअशोक पाण्डेयः
30जून को ओडिशा प्रदेश के प्रमुख प्रशासन सचिव श्री सुरेश चन्द्र महापात्र ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से यह जानकारी दी कि ओडिशा में कोविड -19 की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की संख्या में दर्ज की गई कमी को ध्यान में रखकर ओडिशा प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि ओडिशा में आंशिक लोकडाऊन अगले दो सप्ताह 16जुलाई तक बढा दिया गया है। उनके अनुसार पूरे ओडिशा के 30 जिलों को दो समूहों में बांटा गया है जिसके तहत ओडिशा के ए श्रेणी में अब 20 जिलों को शामिल कर लिया गया है।ओडिशा के शेष 10जिले बी श्रेणी में रखे गये हैं।ए श्रेणी में सुंदरगढ,झारसुगुडा, बरगढ,संबलपुर,देवगढ,कालाहाण्डी,गंजाम, मलकानगिरि, नवरंगपुर, नुआपाडा, देवगढ, कालाहाण्डी, बलंगीर, नोआपाडा, सुबर्नपुर, गंजाम, गजपति, कंधमाल, बौध, कोरापुट, नवरंगपुर, मलकानगिरि, रायगडा, ढेंकनाल, केंदुझर और अनुगुल जिले शामिल किये गये हैं ।जबकि बी श्रेणी में-खोर्द्धा,पुरी,नयागढ,कटक,केंद्रापाडा,जगतसिंहपुर,जयपुर,बालेश्वर,भद्रक और मयूरभंज जिले शामिल हैं। ए श्रेणी के सभी जिलों में सभी जरुरी दुकानें प्रतिदिन सुबह 6.00 बजे से शाम के 6.00 बजे तक खुली रहेंगी जबकि बी श्रेणी के सभी जिलों में सभी दुकानें प्रतिदिन सुबह 6.00 बजे से लेकर अपराह्न दो बजे तक ही खुली रहेंगी। ए श्रेणी के 20जिलों में सप्ताह के अंत में शनिवार और रविवार को शटडाऊन नहीं रहेगा। जबकि बी श्रेणी के 10जिलों में सप्ताह के अंत में शटडाऊन 16जुलाई तक यथावत लागू रहेगा। सभी जरुरी सेवाएं,ट्रांसपोर्ट आफ गुड्स,इण्डस्ट्रीयल एक्टीविटीज और निर्माणकार्य की अनुमति दोनों श्रेणी के सभी जिलों में रहेगी। पब्लिक बस सेवा,टैक्सीसेवा तथा आटो आदि की अनुमति ए श्रेणी के जिलों में कुछ निर्धारित पाबंदियों के साथ लागू रहेगी। शादी-विवाह,शव-दहन,मीटिंग,सामाजिक गेटटूगेदर और धार्मिक स्थलों पर पूर्व आदेश के तहत रोक रहेगी। सभी धार्मिक स्थल 16जुलाई तक बन्द रहेंगे।मंदिर में पूजा-पाठ पूर्वत चलेगा।रात का कर्फ्यू पूरे ओडिशा में लागू रहेगा। ए और बी श्रेणी के सभी जिलों में आऊटडोर तथा इनडोर शुटिंग की अनुमति रहेगी। छोटे-छोटे शैलून के खोलने की अनुमति रहेगी। ओडिशा के सभी माल आदि बंद रहेंगे। अंत में श्री महापात्रा ने ओडिशावासियों से कोविद-19 के समस्त दिशानिर्देशों के अनुपालन करने की अपील की है।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password