Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

ओडिशा में टेनिस खेल को बढावा देने के लिए कीट का अलेक्जेंडर वास्केअल्टेवल टेनिस अकादमी के साथ हुआ ऐतिहातिक करार

पूर्व जर्मन टेनिस स्टार अलेक्जेण्डर वास्के ने
टेनिस सितारों को प्रशिक्षित करने की घोषणा की

भुवनेश्वरः पहली फरवरीःअशोक पाण्डेयः
पहली फरवरी को कीट प्रांगण में ओडिशा में टेनिस खेल को बढावा देने के लिएकीट का अलेक्जेंडर वास्के अल्टेवल टेनिस अकादमी के साथ एक ऐतिहातिक करारनामे पर हस्ताक्षर हुआ।करारनामे के उपरांत विश्व विख्यात टेनिस स्टार अलेक्जेण्डर वास्के ने टेनिस सितारों को प्रशिक्षित करने की घोषणा की।अवसर पर कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर में एक कीट-अलेक्जेंडर वास्के-अल्टेवोल टेनिस अकादमी का भी विधिवत उद्घाटन हुआ जिसमें आमंत्रित विशिष्ट अतिथि के रुप में ओडिशा सरकार के युवा कल्याण तथा खेल विभाग और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री तुषारकांति बेहरा, कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो.अच्युता सामंत,ओडिशा सरकार के युवा कल्याण तथा खेल विभाग के आयुक्त सह सचिव आर. विनील कृष्णा, अलेक्जेण्डर वास्के, संस्थापक अल्तेवोल स्पोर्ट्स अकादमी,चिराग पटेल और अन्य मेहमान आदि उपस्थिति थे।स्वागत की औपचारिकता प्रो. अच्युत सामंत ने निभाई।उन्होंने यह बताया कि अलेक्जेण्डर वास्के, संस्थापक अल्तेवोल स्पोर्ट्स अकादमी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस कोचों में से एक हैं जो यहां पर टेनिस खेल में अभिरुचि रखनेवाले कीट-कीस के छात्रों की क्षमता देखकरप्रशिक्षण देंगे।इस नये टेनिस प्रशिक्षण अकादमी में ओडिशा के साथ-साथ अन्य राज्यों के भी प्रतिभाशाली नवोदित टेनिस खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।यह अकादमी ग्रैण्ड स्लैम स्तर तक पहुंचाने के लिए और अधिक से अधिक टेनिस खिलाड़ियों को तैयार करने में सहयोग करेगी।इसके लिए आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कीट-कीस के खेल महानिदेशक डॉ गगनेंदु दाश ने कहा किजैसा कि कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर में भारत के साथ-साथ लगभग 65 से अधिक देशों के छात्र अध्ययनरत हैं। प्रशिक्षण के पहले चरण में यह टेनिस अकादमी प्रतिभाशाली टेनिस खिलाडियों को तैयार करने में मदद करेगा। दूसरे चरण में ओडिशा के विभिन्न स्कूलों और विश्वविद्यालयों के टेनिस खिलाडियों को यह प्रशिक्षण देगी तथा तीसरे चरण में यह अकादमी उच्च प्रदर्शन प्रशिक्षण देगी।यह अकादमी भविष्य में अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टेनिस स्टार तैयार करेगी। अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 15 कोच, फिजियो और ट्रेनर शामिल होंगे। समय-समय पर खिलाडियों को सीधे और वर्चुअल मोड के माध्यम से भी प्रशिक्षित किया जाएगा जिसमें अलेक्जेंडर वास्के जैसेकोच का सहयोग रहेगा।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password