Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

ओडिशा सतर्कता विभाग के नये निदेशक का कार्यभार संभाला वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री यशवंत कुमार जठवा ने

भुवनेश्वरः25जूनःअशोक पाण्डेयः
ओडिशा कैडर के 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी श्री यशवंत कुमार जठवा ने ओडिशा सतर्कता विभाग के नये निदेशक का कार्यभार संभाला लिया है। ओडिशा सतर्कता विभाग के नये निदेशक का पदभार संभालने के साथ ही श्री जठवा ने सबसे पहले कोविड-19 से संक्रमित दिवंगत पूर्व ओडिशा सतर्कता विभाग के निदेशक स्वर्गीय डा.देवाशीष पाणिग्राही की तस्वीर पर पुष्प अर्पितकर उनके प्रति अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी और अपने संबोधन में स्वर्गीय डा.देवाशीष पाणिग्राही को उन्होंने ओडिशा सतर्कता विभाग का एक सच्चा मार्गदर्शक बताया।गौरतलब है कि भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी श्री यशवंत कुमार जठवा को लोग एक ईमानदार तथा जिम्मेदार पुलिस अधिकारी के रुप में जानते हैं। इसीलिए इनसे लोग यह अपेक्षा करते हैं कि वे ओडिशा सतर्कता विभाग का मान-सम्मान अपने कार्यकाल के दौरान अवश्य बढाएंगे। अपनी पेशेवर दक्षता के बदौलत श्री जेठवा ने ओडिशा एडीजी, विधि तथा आदेश, एडीजी अपराध शाखा के पद पर सफलतापूर्वक काम कर चुके हैं। साथ ही साथ श्री जठवा एसपीजी के रुप में भारत के राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी वखूबी निभा चुके हैं। श्री यशवंत कुमार जठवा ने आईजीपी दक्षिण-पश्चिम रेंज के रुप में ऐंटी-माओवादी ओपरेशन को सफलतापूर्वक चलाकर कोरोपुट, मलकानगिरि और कालाहाण्डी में एक कामयाब पुलिस अधिकारी के रुप में नया कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। यही नहीं, श्री जठवा अपने कार्यकाल के दौरान सीआरपीएफ और बीएसएफ आदि में एक सफल समन्वयक पुलिस पदाधिकारी के रुप में अपनी विश्वसनीयता का लोहा भी मनवा चुके हैं। ओडिशा की आम जनता ओडिशा सतर्कता विभाग के नये निदेशक श्री यशवंत कुमार जठवा से कि अपनी कमाल की ईमानदारी तथा असाधारण जिम्मेदारी के बदौलत ओडिशा सतर्कता विभाग को नई ऊंचाइयों तक वे अवश्य ले जाएंगे।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password