मुख्य यजमान डा विजय खण्डेलवाल ने आयोजन समिति की ओर से जताया आभार
भुवनेश्वरः29मईःअशोक पाण्डेय
सांस्कृतिक नगरी कटक के तुलसीपुर स्थित गीता ज्ञान मन्दिर में 22मई से 28मई तक कथाव्यास श्री सुखदेवजी महाराज द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा आयोजित हुई। 28मई को मंगलमय अनुष्ठान का अन्तिम चरण (पारायण ) यज्ञ पूर्णाहुति एवं भण्डारा में सैकडों भागव कथा प्रेमियों ने हिस्सा लिया। मुख्य यजमान डा विजय खण्डेलवाल ने आयोजन समिति की ओर से सभी के प्रति आभार जताया। सन्त श्री सुखदेव जी महाराज जी (नंदनवन गोशाला) द्वारा भागवत के अनेक जीवनोपयोगी प्रसंगों पर चर्चा किये। प्रवचन दिये। उन्होंने यह भी बताया कि श्रीमद् भागवत कथा पुराण श्रवण मात्र से ही सांसारिक कष्टों का निवारण हो जाता है।आयोजन को सफल बनाने में डा विजय खण्डेलवाल,बिमलेश खण्डेलवाल,विनय खण्डेलवाल,स्वदेश अग्रवाल,संपत्ति मोडा,रतन मोदी, निधि मोदी, बँटी मोदी आभा मोदी एवं मधु सिंघी आदि का सहयोग प्रशंसनीय रहा।साथ ही साथ प्रवेश अग्रवाल, शरद अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ,मनीष अग्रवाल ,शशि अग्रवाल ,पूनम साहनी, रितु अग्रवाल ,दीप्ति गुप्ता, रिद्धि अग्रवाल, ज्योति खंडेलवाल ,रूपम अग्रवाल, सोनू मोदी, सुनीता मोदी, सविता भीमराजका आदि का भी सहयोग यादगार रहा।संतशिरोमणि कथाव्सास श्रद्धेय सुखदेव जी महाराज ने सभी की मंगल कामना के साथ कथा को विराम दी।
अशोक पाण्डेय