भुवनेश्वरः06मईःअशोक पाण्डेय
लायंस क्लब आफ़ कटक पर्ल के सौजन्य से ओड़िशा ब्लड बैंक एस.सी.बी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ठंडे पानी की मशीन एवं एक्वागार्ड जानी-मानी विशिष्ट समाजसेविका श्रीमती सम्पत्ति मोडा के कर-मलों से लगाया गया। निःस्वार्थ समाजसेविका श्रीमती सम्पत्ति मोडा ने बताया कि ओड़िशा ब्लड बैंक एस.सी.बी. मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के निवेदन पर यह सेवाकार्य क्लब की ओर से वहां के मरीजों तथा उनके संगे-संबंधियों तथा अस्पताल में आने-जाने वाले लोगों की बेहतर सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया। सच तो यह भी है कि लायंस क्लब आफ़ कटक पर्ल अपने सेवा कार्यो के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखकर तथा कोविद-19 गाइडलाइंस के निर्धारित नियमों का अनुपालन करते हुए पर्ल सदस्यों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें हॉस्पिटल के डॉक्टर पंकज परिडा,डॉक्टर स्मिता माहपात्र, डॉक्टर सबिता पल्लई,डॉक्टर विस्वजीत सेनापति,डॉक्टर निरंजन पटनायक,डॉक्टर विश्वप्रसाद घोष तथा समाजसेवी विश्वरंजन साहू आदि उपस्थित थे l यह भी ज्ञात्व्य हो कि कोरोना संक्रमण के दौरान लायंस क्लब आफ़ कटक पर्ल सदैव पूरी तत्परता के साथ अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझकर समय-समय पर जरूरतमंद परिवारों को सूखा अनाज आदि वितरित करते रहता है।क्लब के सेवा प्रकल्प के तहत दो निहायत जरूरतमंद बालिकाओं की पूरेसालभर की फीस दी जी चुकी है l 500 से अधिक ओ-आर-एस का भी वितरण किया गया है lये सभी कार्य नियमित रुप से निःस्वार्थ समाजसेविका सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व एवं अध्यक्ष मंजु सिपानी की अध्यक्षता में, सचिव सरला सिंघी, ऊषा धनावत,संतोष चांडक, कविता जैन, अल्का सिंघी, अर्चना अग्रवाल, किरन चौधरी,अर्चना चौधरी एवं पर्ल की सभी सहयोगी सदस्यों द्वारा संपन्न होता है।
अशोक पाण्डेय