Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कटक गीता ज्ञान मंदिर में श्री मद भागवत कथा के आयोजन के लिए बैठक

कटक गीता ज्ञान मंदिर द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कोलायत बीकानेर( राजस्थान) में स्थित नंदनवन गौशाला से परम गो भक्त प्रसिद्ध भागवताचार्य परम पूज्य संत श्री सुखदेव जी महाराज की रसमयी वाणी में 22 मई से 28 मई 2022 दोपहर 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक प्रतिदिन होगा गीता ज्ञान मंदिर के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल की अध्यक्षता में आज कटक के सभी घटक दलों के साथ इस भव्य आयोजन के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से और दीप प्रज्वलित करके की गई सभा का संचालन किया गीता ज्ञान मंदिर के विनय खंडेलवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कोई भी धार्मिक कार्य ईश्वरी कृपा के बिना नहीं हो सकता है स्वर्गीय बिहारी लाल बाबा जी की प्रेरणा से गीता ज्ञान मंदिर समिति निरंतर धार्मिक कार्य करती आ रही है आए हुए कटक के सभी घटक दलों से इस विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और सभी ने अपने अपने विचार और सुझाव दिए जिस पर आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, रमन बागड़िया , हेमंत अग्रवाल, सुरेश भराला वाला, शरद सांगानेरिया एवं गोभक्त वरिष्ठ समाजसेवी श्री नथमल चनानी जी, देवकीनंदन जोशी, पदम भावसिंह, पुरुषोत्तम अग्रवाल यू पी एम एस के अध्यक्ष श्री सुरेश कमानी,प्रेम अग्रवाल | तुलसीपुर मारवाड़ी समाज के श्री श्याम सुंदर पोद्दार, मनमोहन पोद्दार, सुभाष केडिया, पवन अग्रवाल, विकास राठी, दिलीप बिनायका, अनिल बागरोदिया, विजय जालान, कमल डीडवानिया, रतन मोदी,शरद अग्रवाल,सभी ने अपने विचार रखे | वरिष्ठ विद्वान स्वतंत्र अग्रवाल ने भागवत क्या है और क्यों होती है पर विस्तृत रूप से अपने विचार रखे गीता ज्ञान मंदिर की सचिव श्रीमती संपत्ति मोड़ा ने अपने संबोधन में आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सब के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया | ज्योति खंडेलवाल एवं रितु अग्रवाल ने 21 मई को शाम 4:00 बजे से कलश यात्रा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी की महिलाओं के साथ साथ पुरुष वर्ग का एवं बच्चों का होना जरूरी है सभी के सम्मिलित होने से ही कलश यात्रा की शोभा हम बढ़ा सकते हैं रितु बजाज रिद्धि अग्रवाल,सोनू मोदी सुनीता शर्मा,मधु सिंघी सभी ने उपस्थिति होकर इस कार्य को सफल बनाया सभी ने मिलकर प्रसाद सेवन किया

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password