Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कटक बारबटी विधायक सोफिया फिरदोस द्वारा भुवनेश्वर दो दिवसीय फैशन प्रदर्शनी उद्घाटित

भुवनेश्वर,16 अक्टूबर,अशोक पाण्डेयः
आनेवाले धनतेरस,दीपावली और करवाचौथ आदि पर्वों को ध्यान में रखकर स्थानीय तेरापंथ भवन के तीसरे तल पर 16 अक्टूबर के दिन में 11.30 बजे दो दिवसीय16-17अक्टूबर फैशन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया कटक बारबटी की विधायक सोफिया फिरदोस ने।अवसर पर सुभाष चन्द्र भुरा,प्रकाश फुरा,लालचंद मोहता तथा शुपकरण भुरा तथा अंजना भुरा आदि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि सोफिया फिरदोस ने अपने संबोधन में बताया कि यह आयोजन निश्चित रुप से घरेलू कामकाजी महिलाओं के स्वरोजगार को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा।गौरतलब है कि अंशिका भूरा,मोनिका सिंघी,सोनम कोचर तथा खुशबू भुरा के सम्मिलित तत्वाधान में आयोजित इस प्रदशनी में कुल 51 स्टॉल लगे हैं जिस पर दीपावली की सामग्रियों के साथ-साथ सूखे फल, रंग-विरंगे परिधान,बच्चों के रेडीमेड ड्रेसेज,ज्वेलरी तथा अन्य सामग्रियां किफायती दर पर उपलब्ध हैं।प्रदर्शनी 17 अक्टूबर रात तक चलेगी।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password