कटक : कटक मारवाड़ी समाज द्वारा अक्टूबर २ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर अध्यक्ष श्री किशन मोदी के नेत्रतवा मैं चौधरी बाजार के शहीद भबन में स्थित गाँधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर समस्त मारवाड़ी समाज की और से श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ! कार्यक्रम के दौरान माहा सचिव हेमंत अग्रवाल, सह सचिव मनोज उदयपुरिया, सरत कुमार सांगानेरिया एवं अन्य कार्यकर्ता भी उपस्तिथ थे ! कटक मारवाड़ी समाज के मुख्य सहलाकर श्रीमान रमन बागरिया ने बताया की आज की २१वी सदी में भी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी द्वारा बताएं गए अहिंसा एवं सत्य के मार्ग पर चलने से सभी असुविधाएं ख़तम की जा सकती है ! गाँधी जी के द्वारा बताएं गए उदसेया की देश में ही उत्पादित सामग्री की खरीद कर हमलोग देश की अर्थ व्यवस्था को और भी ज़्यादा मजबूतरी प्रदान कर सकते हैं !
कटक मारवाड़ी समाज द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को श्रद्धा सुमन अर्पित
