सम अल्टीमेट हॉस्पिटल से सीनियर प्रोफेसर आप के प्रश्नो का देंगे जवाब !
कटक : आज बुधवार की शाम ५ : ३० बजे से ७ बजे तक कटक मारवाड़ी समाज द्वारा मारवाड़ी हिंदी विद्यालय बालू बाजार परिसर में स्तिथ निचे वाले हॉल में बृद्धावस्था में होने वाली पारम्परिक बीमारियों की रोक थाम एवं उसके निराकरण के लिए सम अल्टीमेट हॉस्पिटल भुबनेश्वर से गेरियटिक मेडिसिन के सीनियर प्रोफेसर सभी लोगो को सम्बोधित करेंगे एवं उसकी रोक थाम एवं उपचार के सही तरीके अपनाने की बात भी कहेंगे ! इस आशय की जानकारी प्रदान करते हुवे मुख्य सलाहकार रमन बागरिया ने अध्यक्ष श्री किशन मोदी , महासचिव हेमंत अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सुरेश भरलवाला ,सह कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंघनिया , सह सचिव सरत सांगानेरिया, उपाध्यक्ष मनोज नांगलिया की उपस्तिथि में बताया की कटक मारवाड़ी समाज के ५० साल से ऊपर की आयु वाले सभी पुरुष एवं महिलाएं इस जागरूकता शिविर में भाग लेकर अनेक लाभदायक जानकारी प्राप्तः करे ! उपाध्यक्ष श्रीमती किरण मोदी ने सभी सदसयो को समय पर पधार कर अपना अपना स्थान सुरक्षित कर लेने की बात कही !