इस उपलक्ष में रविवार 17 अप्रैल को क्रांति ओड़िशा डिजिटल न्यूज़ चैनल द्वारा उनके सभागार में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया था| संस्था के मुख्य संपादक अभिषेक जोशी कार्यक्रम के सभापति थे| अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद कोकिलकंठी अनुराधाजी मोदी एवं रितजी मोडा द्वारा गणेश वंदना का गान हुआ| इस सम्मान समारोह में जो विशिष्ट अतिथि मंचासीन थे, वे थे -डॉक्टर श्रीकांत साहू; श्री किशन लालजी मोदी; श्री सज्जनजी केजरीवाल एव श्रीमती किरणजी मोदी| भुवनेश्वर एल.वी.प्रसाद आई इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ श्रीकांत साहू ने संध्या अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा कि संध्या जी दृष्टिदान के कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाती हैं इन्होंने नेत्रदान कार्यक्रम को जन जन तक प्रचार प्रसार के माध्यम से पहुंचाया है| कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष श्री किशन जी मोदी ने कहां कि वे पिछले कई दशकों से, संध्याजी सेवाभावी जज्बे से प्रभावित हैं एवं आगे भी इसी तरह के काम करते रहें यह शुभकामना उन्होंने दी| स्थानीय श्री गोपीनाथ मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष सज्जनजी केजरीवाल बोले कि संध्याजी से प्रेरणा लेकर हम में से हर एक इंसान को अपने जीवन काल में विल करते समय यह लिखवाना चाहिए कि मृत्यु के उपरांत उनकी आंखों का नेत्रदान किया जाए कटक मारवाड़ी समाज की उपाध्यक्षा किरणजी मोदी ने कहा कि संध्याजी अग्रवाल के व्यवहार,उनकी कार्यशैली हमेशा प्रेरणादायी है| कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं गीता ज्ञान मंदिर के अध्यक्ष विजयजी खंडेलवाल ने संध्याजी की काबिलियत एवं कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की! जैन समाज के प्रतिष्ठित वरिष्ठ श्री मोहनलालजी सिंघी संध्याजी के निरंतर चल रहे सामाजिक कार्यक्रमों के विषय में सकारात्मक बातें कहीं और प्रण किया कि उनके देह त्यागने के उपरांत, उनके नेत्रदान करवाए जाएं! उत्कल प्रदेशिक सम्मेलन के सचिव श्री दिनेशजी जोशी ने कविता पाठ के रूप में संध्याजी का सम्मान किया| मारवाड़ी महिला सम्मेलन के उत्कल प्रदेश की प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुमित्राजी एवं प्रांतीय सचिव प्रतिभाजी और कटक शाखा सचिव गायत्रीजी शर्मा के साथ लगभग अन्य 10 सदस्याओं ने बड़े जोश के साथ सम्मान किया! अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की उड़ीसा की अध्यक्ष श्रीमती संतोषीजी चौधरी एवं उनकी टीम; नंदगाँव गौशाला की ओर से कमलजी सिकरिया, मदनलालजी कांवटिया, नथमलजी चेनानी, पदमजी भावसिंहका; श्याम बाबा मंदिर की ओर से पवनजी चौधरी; लायंस क्लब ग्रेटर की तरफ से ललितजी पटावरी; श्री पवन जी धानुका; पतंजलि योग समिति से श्रीमती सागरिका जेना;एक्युप्रेशर ओ. एस.एस. से कुकूमीना; बिचित्रानंद कल्याण अनाथ आश्रम के प्रतिनिधि; युवा मंच सृष्टि से रिंकीजी अग्रवाल; महिला समिति सृजन शाखा से ज्योतिजी खंडेलवाल एवं अध्यक्ष सरोज अग्रवाल;समाज के अलग-अलग घटकों के प्रतिनिधियों ने उन्हें सम्मानित किया! कार्यक्रम में क्रांति उड़ीसा की मेनेजिंग पार्टनर श्रीमती नीरुजी जोशी ने संध्या जी के विषय में यह सब बातें हमको बताईं- हैदराबाद से स्नातक की डिग्री आंध्र प्रदेश की बेस्ट एन.सी.सी.कैडेट संध्या अग्रवाल का विवाह कटक के धर्म परायण कर्तव्यनिष्ठ श्री बजरंग लाल अग्रवाल के साथ संपन्न हुआ था| विवाहोपरांत आपने एक्यूप्रेशर में एम.डी.; रेकी प्रशिक्षिका; योग प्रशिक्षिका; अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कटक शाखा तत्पश्चात उड़ीसा प्रदेश की 2010-12 में अध्यक्षा बनीं| 2018-22 के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की नेत्रदान,अंगदान,रक्तदान एवं देहदान की राष्ट्रीय प्रकल्प प्रमुख रहते हुए इंडिया बुक, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में संस्था का नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज करवाया! ऐसी प्रतिभाशाली समाज सेविका के सम्मान का भव्य समारोह में पधारे मेहमानों को स्वादिष्ट जलपान करवाकर कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें लगभग 120-125 बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ कररंवाई थी!
कटक मैं पिछले तीन दशकों से समाज सेवा करती आ रही श्रीमती संध्या अग्रवाल अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सत्र 2022-24 के लिए उपाध्यक्ष पद के लिए चुनी गई हैं|
