भुवनेश्वर: 05 नवंबर :अशोक पाण्डेय:
कटक व्यापारी नगरी, सांस्कृतिक नगरी और भाईचारे के सबसे बड़े गांव के नियम चौड़ी के श्रीनिवास गुप्ता संयुक्त परिवार ने हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव मनाया । अवसर पर परिवार के सभी बुजुर्ग ,युवा , कुल बहुएं,बाल बच्चे एक साथ उपस्थित रहकर सायंकाल देवों के देव गणेश जी और धन की देवी माता लक्ष्मी तथा गुप्ता परिवार की इष्ट देवी माता रानी का पूजन किया । सबों ने दीप प्रज्वलित किया । अपने कारोबार और व्यापार से जुड़े सभी नए बही खातों का पूजन किया। माता वैष्णो देवी कटरा जम्मू की विशेष रूप से पूजा अर्चना की और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया । दीपावली पूजन के उपरांत श्रीनिवास गुप्ता जी ने अपने संयुक्त परिवार के सभी सदस्यों के साथ सबसे पहले ब्राह्मणों को भोजन कराया । यथोचित दान दक्षिणा दी और उसके उपरांत परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर नये चांदी की थाली, चम्मच, कटोरी ,गिलास आदि के उपयोग के साथ मूंग दाल की सब्जी, चावल पूड़ी, हलवा ,प्रसाद पर चढ़ाए गए नारियल आदि के साथ सानंद भोजन किया। कटक महानगर निगम के दिवाली निर्देशानुसार घर के बच्चों ने केवल आतिशबाजी, फुलझड़ियां छोड़ी। श्रीनिवास गुप्ता परिवार के दीपोत्सव की विशेष बात यह रही कि आज के एकाकी परिवार की अवधारणा को नकारते हुए और संयुक्त परिवार की शाश्वत परंपरा को जीवित रखते हुए सभी एक साथ सकारात्मक सोच के साथ दिवाली मनाए ।
अशोक पाण्डेय
कटक श्रीनिवास गुप्ता संयुक्त परिवार ने हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपोत्सव
