कटक: गणेश पूजा के अवसर पर कटक सीडीए सेक्टर 7 में आर.एस. स्टडी कॉर्नर का भव्य उद्घाटन किया गया है. बारबाटी कटक विधायिका सोफिया फिरदोश, पूर्व विधायक मोहम्मद मोकिम, कटक नगर भाजपा अध्यक्ष ललाटेंडू बडू, कटक महानगर शांति कमिटी अध्यक्ष देवेन्द्र साहू, सचिव भिकारी दास, रवेंशा विश्वविद्यालय हिंदी विभाग प्रमुख डॉ अभिषेक शर्मा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक सुकांति मोहंती, समाजसेवी रविन्द्र अग्रवाल, दिनेश जोशी, निर्मल पूर्वा आदि अतिथियों ने भाग लिया। यह स्टडी कॉर्नर छात्रों को पाठ का अध्ययन करने के लिए एक अनूठा माहौल प्रदान करता है। यह अध्ययन विशेष रूप से उन बच्चों के लिए बनाया गया है जिनके पास घर पर पढ़ाई के लिए शांत वातावरण नहीं है। यह उन छात्रों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जिन्हें आरामदायक और शांत में पढ़ने के माहौल की आवश्यकता होती है। जो अभ्यर्थी विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे भी आर.एस. स्टडी कॉर्नर में बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं। यहां वे अपनी पढ़ने की किताबें और अन्य अध्ययन सामग्री ला सकते हैं। इस स्टडी कॉर्नर में पढ़ने वाले बच्चों के लिए वाई-फाई की फ्री व्यवस्था की गई है इसकी प्रमुख आस्था वर्मा एवं आलेख कुमार वर्मा ने मीडिया को बताया कि यह संस्थान उन लोगों के लिए भी उपयुक्त है जो किसी प्रोजेक्ट या रिसर्च पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यहां उनके लिए सभी नवीनतम व्यवस्थाएं हैं। स्टडी कार्नर एकमात्र ऐसा शैक्षणिक संस्थान है जहां कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए ट्यूशन की सुविधा के साथ-साथ ये सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। सभी विषय अनुभवी शिक्षकों द्वारा पढ़ाये जाते हैं। परिणाम स्वरूप विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा मिल सकेगी। यहां छात्र- छात्रा बाहरी शोर- शराब से दूर अपने पाठ पर ठीक से ध्यान केंद्रित कर सकता है। इस संस्थान के शैलेश कुमार वर्मा एवं रूबी वर्मा ने राय व्यक्त की कि यह उन छात्रों के लिए अधिक मददगार होगा जो घर पर शांति से बैठकर पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। इस उद्घाटन समारोह को सफल बनाने में सुनील कुमार शर्मा, रामगोपाल अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल (छोटू), पवन धानुका, संजय मिश्रा (पंडित जी) आदि का सराहनीय योगदान रहा.
कटक सीडीए सेक्टर 7 में आर.एस. स्टडी कॉर्नर का भव्य उद्घाटन
