आयोजक सेठ शिवनारायण परिवार के प्रति जताया आभार
आयोजक परिवार ने भी सभी आगत कथाप्रेमियों को दिया धन्यवाद
भुवनेश्वरः22सितंबरःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर तेरापंथ भवन में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा कथाव्यास आचार्य महेश मिश्रा द्वारा 22 सितंबर की शाम कथा को दिया गया विराम।साथ ही साथ उन्होंने आयोजक सेठ शिवनारायण परिवार के प्रति जताया आभार। वहीं आयोजक परिवार ने व्यासपीठ पर कथाव्यास आचार्य महेश मिश्रा समेत सभी पण्डितों का किया सम्मान तथा दी उन्हें विदाई।आयोजक परिवार की ओर से पवन तथा नरेश अग्रवाल ने सभी आगत कथाप्रेमियों को धन्यवाद दिया।गौरतलब है कि कथाव्यास ने सात दिनों में सरल रुप में भक्तों को श्रीमद्भागवत महात्म्य,राम जन्मोत्सव,श्रीकृष्ण जन्मोत्सव,महारास,रुक्मिणी विवाह,श्रीकृष्ण-यमुना संवाद,भगवान के विभिन्न अवतारों,श्रीकृष्ण के द्वारकागमन,समुद्र-मंथन,वेणुगीत,चीरहरण,गोपीगीत,श्रीकृष्ण के वियोग में गोपियों की मनोदशा तथा अन्य जीवनोपयोगी अनेक प्रसंगों की कथा सुनाई। सभी ने कथा के अंत में फूलों की होली खेली और प्रसादसेवन किया।आध्यात्मिक आयोजन यादगार रहा।
अशोक पाण्डेय