भुवनेश्वर 15 जुलाई अशोक पांडे
15 जुलाई को कलिंग टेलीविजन ओड़िया चैनल ने अपने ही स्टूडियो में मनाया अपना 7 वां स्थापना दिवस। समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अच्युत सामंत ,प्राणप्रतिष्ठाता कीट-कीस-कीम्स- कलिंग टेलीविजन ने अपने संदेश में वर्चुअल जुड़े कलिंग टीवी के 345 स्टाफ से सीधे बातचीत करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की और कोरोना महामारी के दौरान कलिंग टीवी की असाधारण भूमिका में अपने स्टाफ की सराहना की । जीवन और जीविका, शिक्षा और स्वास्थ्य विषय पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि कलिंग टेलीविजन का कोई भी स्टाफ किसी भी कारणवश अपनी जीविका से वंचित नहीं हो सकता है ।कोरोना के कारण कलिंग टीवी के किसी भी स्टाफ की अगर असामयिक मृत्यु होती है तो उसके लिए कलिंग टीवी 500000 का अनुदान उसी स्टाफ के परिवार को देगा।साथ ही साथ स्टाफ के बच्चों को नौकरी और उन्हें कीट- कीस में निशुल्क पढ़ने की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा । उन्होंने जोर देकर कहा कि 2014 में जिन उद्देश्यों से कलिंग टीवी की शुरुआत उन्होंने की थी वे हैं कलिंग टीवी हमेशा सकारात्मक ,विचारात्मक, संगठनात्मक तथा सत्यमूलक ख़बरों का ही प्रसारण करेगा। और उन्हें इस बात की खुशी है कि कलिंग टेलीविजन के सभी अधिकारी और स्टाफ उनके गुरु मंत्र को स्वीकार कर पिछले 7 सालों से कलिंग टेलीविजन की लोकप्रियता को बढ़ाने में लगे हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कलिंग टेलीविजन चैनल अपने प्रत्येक दर्शक के घर में अपनी पहचान सकारात्मक और तथ्यात्मक प्रसारण के साथ आगे भी बढाएगा। वर्चुअल स्थापना दिवस समारोह में दिल्ली, कटक, मुंबई बेंगलुरु और कोलकाता के न्यूज चीफ ब्यूरो आदि ने हिस्सा लिया। प्रोफेसर सामंत ने यह भी घोषणा की कि दो नए न्यूज़ ब्यूरो ऑफिस तत्काल प्रभाव से हैदराबाद और चेन्नई में खोला जा रहा है। स्वागत की औपचारिकता कॉलिंग टीवी के सीएमडी श्री हिमांशु खटुआ ने निभाई जबकि कलिंग टेलीविजन के मुख्य समाचार संपादक श्री सौम्यजीत पटनायक ने प्रोफेसर अच्युत सामंत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने विगत 7 सालों के अनुभवों को बताया। अवसर पर अनेक आमंत्रित विशिष्ट गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
अशोक पाण्डेय