Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कलिंग टेलीविजन ने मनाया अपना 11वां स्थापना दिवस

भुवनेश्वरः15 जुलाईःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय क्राउन होटल में कलिंग टेलीविजन ने अपना 11वां स्थापना दिवस मनाया। अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में ओड़िशा सरकार के कानून मंत्री श्री पृथ्वीराज हरिचंदन,मुख्य वक्ता के रुप में न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ चेयरमैन श्री जगन्नाथ रत्नभण्डार जांच कमेटी तथा ओड़िशा सरकार के पूर्व मंत्री तथा वर्तमान में बीजू जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्रा आदि मंचासीन थे।स्वागत भाषण दिया कलिंग टेलीविजन के सीएमडी हिमांशु शेखर खटुआ ने जबकि मुख्य सम्पादक सौम्यजीत पटनायक ने विगत 10 सालों के अपने सुखद अनुभव को साझा किया।मुख्य वक्ता के रुप में न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ चेयरमैन श्री जगन्नाथ रत्नभण्डार जांच कमेटी ने कलिंग टेलीविजन की कुल 10 सालों की यात्रा को दर्शकोपयोगी तथा ओड़िशा के विकास की सफल यात्रा बताया। लगभग आधे घण्टे के अपने वक्तव्य में न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ ने बताया कि ओड़िशा का एकमात्र सकारात्मक क्षेत्रीय चैनल कलिंग टेलीविजन ही है जो कहता ठीक है और दिखाता भी ठीक है।चैनल के प्रमुख कार्यक्रमों में इति आलाप की उन्होंने उन्मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। मंचासीन कलिंग टेलीविजन के मुख्य सलाहकार उमापद बोस ने कलिंग टेलीविजन के सभी कार्यक्रमों को ओड़िशा के लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।पूर्व मंत्री देवी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि ओड़िशा के विकास में कलिंग टेलीविजन का योगदान काफी सराहनीय है। समारोह के मुख्यअतिथि ओडिशा सरकार के माननीय कानून मंत्री श्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया कि उनका सबसे लोकप्रिय चैनल कलिंग टेलीविजन ही है जिसके संस्थापक महान् शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत हैं और जिन्होंने कीट-कीस और कीम्स की स्थापनाकर ओड़िशा का गौरव पूरे विश्व में फैलाया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रोफेसर सामंत जैसे महान शिक्षाविद् का ओड़िशा के युवाओं के सम्यक विकास के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य,मनोरंजन,विज्ञान,सिनेमा,खेलकूद,कौशल विकास आदि के क्षेत्र में योगदान अभूतपूर्व और अतुलनीय है।कलिंग टेलीविजन के संस्थापक के साथ-साथ कीट-कीस-कीम्स के संस्थापकमहान् शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपने संबोधन में आमंत्रित सभी के प्रति आभार जताते हुए तथा कलिंग टेलीविजन के कुल 350 सहयोगियों को साधुवाद देते हुए यह कहा कि वे अपने जन्म से लेकर अबतक न कोई गलत काम किये हैं न ही भविष्य में करेंगे। वे तो सत्यनिष्ठ तथा निःस्वार्थ समाजसेवी हैं। उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य ओड़िशा प्रदेश को एक विकसित प्रदेश बनाना है इसीलिए वे ओड़िशा के विकास के लिए आजीवन कार्य कर रहे हैं। अवसर पर कलिंग टेलीविजन के कुल 20 मेधावी सहयोगियों को कलिंग टेलीविजन के संस्थापक की ओर से कुल 50-50 हजार रुपये की कैश राशि,मानपत्र,अंगवस्त्र तथा पुष्पगुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि ने उन्हें सम्मानित किया।
–अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password