Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कादंबिनी सम्मानः2021 से सम्मानित हुए प्रख्यात ओडिया साहित्यकार डा विभूति पटनायक मानपत्र के साथ एक लाख रुपये का चैक उन्हें प्रदान किये महान शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत

भुवनेश्वरः11सितंबरःअशोक पाण्डेयः
11सितंबर को स्थानीय वाणीक्षेत्र स्थित कीस जगन्नाथ मंदिर के भोगमडण्डप में कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए कादंबिनी बंधु मिलन तथा पुरस्कार प्रदान सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर शान्तनु कुमार आचार्य ने की। सम्मानित अतिथिगण में श्रीमती निरुपमा आचार्य,डा संघमित्रा मिश्रा,डा विजय कुमार नायक,श्री भीमा प्रुष्टि,ओलंपियन दुती चान्द,कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद एवं कादंबिनी के संरक्षक प्रोफेसर अच्युत सामंत तथा कादंबिनी ओडिया मासिक पत्रिका की सम्पादिका डा इति सामंत ने योगदान दिया। अवसर पर कादंबिनी सम्मानः2021 से सम्मानित किये गये प्रख्यात ओडिया साहित्यकार डा विभूति पटनायक जिनको मानपत्र के साथ एक लाख रुपये का चैक महान शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत ने मंचस्थ समस्त आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया। अवसर पर कादंबिनी पत्रिका तथा कुनी कथा का नवांक लोकार्पित किया गया। अपने संबोधन में प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कादंबिनी बंधु मिलन तथा पुरस्कार प्रदान सम्मान समारोह में उपस्थित सभी का स्वागत किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार से संबंध कादंबिनी-परिवार से बनाये रखने की भी कामना की। कादंबिनी सम्मानः2021 से सम्मानित प्रख्यात ओडिया साहित्यकार डा विभूति पटनायक ने अपने आभार प्रदर्शन में प्रोफेसर अच्युत सामंत तथा डा इति सामंत के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कादंबिनी द्वारा उसके जुलाई अंक में उनके ऊपर तैयार फीचर को उनके जीवन की सबसे बडी प्रकाशित उपलब्धि बताया। समारोह के अध्यक्ष प्रोफेसर शान्तनु कुमार आचार्य ने आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कादंबिनी सम्मानः2021 से सम्मानित डा विभूति पटनायक को ओडिया साहित्य जगत की एक अनुपम विरासत बताया। मंचसंचालन तथा आभारप्रदर्शन डा इति सामंत ने किया। अंत में,आमंत्रित सभी ने कीस जगन्नाथ मंदिर का महाप्रसाद सेवन किया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password