Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर “एक पेड़ शहीदो के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम


कारगिल के 25 वर्ष पूरे होने पर 25 पौधा रोपण किया सैल्यूट तिरंगा

कटक: कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश के नाम खुद को कुर्बान करने वाले शहीदों की याद में सैल्यूट तिरंगा की ओर से “एक पेड़ शहीदों के नाम” पौधारोपण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. यह बातें सैल्यूट तिरंगा ओडिशा प्रदेश के अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने कहीं. उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष (रजत जयंती) पूरा हो गया हैं इसलिए कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के श्रद्धांजलि देने के लिए कटक के नाराज मरथापुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर श्रीधर साहू के सहयोग से स्टेशन के पास पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में कटक नगर भाजपा अध्यक्ष ललाटेंडू बडू मुख्य अतिथि एवं मर्थापुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर श्री श्रीधर साहू सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पहला पौधा नीम का लगाया. इस अवसर पर सैल्यूट तिरंगा के प्रांतीय अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कई जवान मां भारती की सेवा करते हुए देश के लिए शहीद हो जाते हैं आज हम उन शहीदों को याद करते हुए “एक पेड़ शहीदों के नाम” के साथ प्रकृति को बचाने का संकल्प ले रहे हैं उन्होंने कहा कि हम शहीदों की याद में पेड़ लगाकर शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. श्री वर्मा ने कटक नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर सुभाश्री त्रिपाठी का भी आभार जताया जिन्होंने निःशुल्क पौधा उपलब्ध करवाया. इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मंच संचालन मुकुंद कुमार सिन्हा ने किया. इस अवसर पर प्रकाश अग्रवाल (छोटू), सुनील कुमार शर्मा, अनिल वर्मा, हनुमान केडिया, सुरेश कमानी, संजय भगत, राजेश राय, पवन धानुका, दीपायन पटनायक, रवि अग्रवाल, देवदत्त मिश्रा एवं स्टेशन के कई कर्मचारी उपस्थित थे.

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password