Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कीट-कीस ने अपने तीनों टोक्यो ओलंपियन खिलाडियों को एक-एक लाख रुपये का वित्तीय सहयोग देकर उनका किया भव्य नागरिक अभिनन्दन साथ ही साथ भारतीय हाकी महिला-पुरुष दल के ओडिशा के ओलंपियन खिलाडियों एक-एक लाख रुपये का वित्तीय सहयोग देकर उनका भी यादगार नागरिक अभिनन्दन किया

भुवनेश्वरः29अगस्तःअशोक पाण्डेयः
28अगस्त को कीट-कीस ने अपने ही प्रांगण में अपराह्न बेला में अपने टोक्यो ओलंपियन खिलाडियों तेज धाविका दुती चांद, फेंसर सी.ए.भवानी देवी तथा जेबलीन थ्रो शिवपाल सिंह का भव्य नागरिक अभिनन्दन किया तथा पुरस्कार के रुप में उन्हें एक-एक लाख रुपये का वित्तीय सहयोग भी प्रदान किया। यही नहीं, भारतीय हाकी महिला-पुरुष दल के ओडिशा के हाकी टोक्यो ओलंपियन खिलाडी बीरेन्द्र लाकडा,अमित रोहिदास,दीपग्रास इक्का तथा नमिता टोप्पो को भी एक-एक लाख रुपये का वित्तीय सहयोग प्रदानकर उनको भी प्रोत्साहित किया। अवसर पर कोच अमूल्य नंद बिहारी,श्री राजू सहानी और श्री विजय लाकडा को भी सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्यअतिथि हाकी प्रोमोशनल काउंसिल के चेयरमैन श्री दिलीप तिर्की,सम्मानित अतिथि के रुप में अभिनेता,निदेशक,लेखक,फीलोन्थ्रोपिस्ट तथा भारतीय रग्बी बोर्ड के माननीय सदस्य श्री राहुल बोस तथा कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता,कंधमाल लोकसभा सांसद तथा ओलंपिक सलाहकार समिति के माननीय सदस्य प्रोफेसर अच्युत सामंत आदि उपस्थित थे। प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपने संदेश में यह बताया कि कीट-कीस के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ उनके खेल प्रतिभाओं को विकसित करना उनका विशेष शौक है जिसके लिए प्रोफेसर सामंत के पूर्ण आर्थिक सहयोग से ओलंपियन तथा हाकी खिलाडी सुनीता लाकडा तथा लीलिमा मिंज कीट में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं जबकि अन्तर्राष्ट्रीय होकी खिलाडी दीपसन तिर्की और सरिता हनुमान जूनियर हाकी खिलाडी स्टान्ली वीक्टर मिंज,800मीटर की अन्तर्राष्ट्रीय एथलेट नमिता कोबाट,जेबलीनथ्रो की नेशनल स्तर की एथीलेट दोमांती आदि भी कीट में ही उनके सहयोग से उच्च तालीम प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके विदेह जीवन का लक्ष्य कीस के आदिवासी बच्चों को केजी कक्षा से लेकर पीजी कक्षा तक निःशुल्क समस्त आवासीय सह शैक्षिक सुविधाओं के साथ-साथ उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना है तथा कीट-कीस की खेल प्रतिभाओं की खोजकर उन प्रतिभाओं को सघन प्रशिक्षण आदि उपलब्ध कराकर उन्हें ओलंपिक स्तर तक पहुंचाना। जिसमें उन्होंने पहला मक्सद तो टोक्यो ओलंपिक में पूरा कर लिया है जिसमें कीट के तीन खिलाडी ओलंपियन बनकर उनका मान बढा चुके हैं। उनका प्रयास सतत जारी रहेगा जिससे कि अधिक से अधिक खिलाडी ओलंपियन बनकर कीट-कीस का गौरव बढाएंगे। उन्होंने अपने सभी आमंत्रित मेहमानों के प्रति आभार जताया। अवसर पर कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की प्रो-वीसी प्रोफेसर सस्मिता सामंत,कुलसचिव प्रोफेसर ज्ञानरंजन महंती तथा डा गगनेन्दु दाश,कीट-कीस के खेल निदेशक आदि उपस्थित थे।

अशोकपाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password