भुवनेश्वर, 21.6: भारत के विभिन्न हिस्सों में जहां 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया , वहीं बुधवार को कीट- कीस में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस वर्ष का थीम था: “बासुधेव कुटुम्बकम’।” इस मौके पर कीट विश्वविद्याल में सुबह 6 बजे योगाभ्यास किया गया जहां कीट- कीस और कीम्स के करीब 5 हजार छात्र, शिक्षक और कर्मचारीगण एक साथ योगाभ्यास किये। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कीट विश्वविद्याल की कुलपति प्रोफेसर सस्मिता सामंत ने कहा कि भारत में योग की शुरुआत प्राचीन काल से हुआ । भारत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग को बढ़ावा देने का बीड़ा उठाया है। अब योग ने पूरी दुनिया में लोकप्रियता हांसिल कर ली है। प्रो सामंत ने कहा कि योग के माध्यम से हम खुद को स्वस्थ रख सकते हैं और मानसिक शांति प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. ज्ञान रंजन मोहंती, कीस विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रशांत कुमार राउतराय, सभी स्कूल और विभागीय डीन, निदेशक और कर्मचारीगण उपस्थित होकर योगाभ्यास किये। योग कार्यक्रम का संचालन कीट स्कूल ऑफ स्पिरिचुअलिटी एंड योगा द्वारा किया गया।
कीट -कीस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित
