Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कीट को मिला दी अवार्ड्स एशियाः2021

भुवनेश्वरः14दिसंबरःअशोक पाण्डेयः
14दिसंबर को लीडरशिप एण्ड मैनेजमेंट टीम आफ दी ईयर श्रेणी में कीट को मिला दी अवार्ड्स एशियाः2021।गौरतलब है कि कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर को यह प्रतिष्ठित अवार्ड दूसरी बार दी अवार्ड्स एशिया द्वारा उसके वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बुरे वक्त में प्रभावित लोगों तथा कोरोना योद्धाओं को हरप्रकार के राहत सहयोग के लिए प्रदान किया गया है। ज्ञातव्य हो कि कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर के प्राणप्रतिष्ठाता प्रोफेसर अच्युत सामंत के कुशल नेतृत्व तथा उचित मार्गदर्शन में अपनी स्थापना के आरंभ से ही जरुरतमंद लोगों को हरप्रकार का सहयोग कीट देते आ रहा है जिसके चलते उसे समय-साय पर देश-विदेश की अनेक संगठनों द्वारा कीट सम्मानित भी होते रहा है ।अपनी प्रतिक्रिया में कीट-कीस-कीम्स के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने दी अवार्ड्स एशिया संगठन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। साथ ही साथ कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के प्रबंधन,सभी संकाय सदस्यों,स्टाफ के साथ-साथ कीस तथा कीम्स समेत अपने द्वारा ओडिशा में स्थापित चार कोविड-19 अस्पतालों (कीम्स तथा अन्य तीन जिला अस्पतालों) के दक्ष डाक्टरों,नर्सों तथा पारामेडिकल स्टाफों को बधाई दी है।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password