Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कीट टीबीआई को मिला बायोस्पेक्ट्रम उत्कृष्टता पुरस्कार

भुवनेश्वर, 1.7: कीट टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (KIT-TBI) को प्रतिष्ठित बायोस्पेक्ट्रम एक्सलेंस अवार्ड 2021-22 से सम्मानित किया गया । भारत के सभी निजी और सार्वजनिक इनक्यूबेटरों में कीट टीबीआई ने प्रथम स्थान प्राप्त कर यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है। शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में कीट टीबीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के अनुसंधान एवं विकास महानिदेशक प्रोफेसर मृत्युंजय सुआर ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। कीट टीबीआई ने 23.01 के अधिकतम स्कोर के साथ पहला स्थान हांसिल किया, जबकि बैंगलुरु में एक सरकारी इनक्यूबेटर सी-कैंप ने 13.84 के स्कोर के साथ दूसरा स्थान और सीएसईआर-एनसीएल के वेंचर सेंटर ने 13.2 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हांसिल किया।गौरतलब है कि जैव प्रौद्योगिकी और जीवन विज्ञान उद्योगों और जैव-इनक्यूबेटरों को बढ़ावा देने के लिए हर साल बायोसेक्टर रैंकिग आयोजित की जाती है। इस मौके पर कीट- कीस के संस्थापक प्रो अच्युत सामंत ने कीट टीबीआई की इस सफलता पर प्रोफेसर सुअर और कीट टीबीआई टीम को बधाई दी। भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग, उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बीआईएसी) के सहयोग से 2012 में स्थापित, कीट टीबीआई ने ओडिशा सहित देश के पूर्वी और उत्तरपूर्वी हिस्सों में जैव-उद्यमिता के प्रचार और विकास में एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है। कीट टीबीआई ने देशभर में कुल लगभग 2000 से अधिक बायोटेक और जीवन विज्ञान आधारित स्टार्टअप के साथ सफलतापूर्वक साझेदारी की है। कीट टीबीआई ने एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password