भुवनेश्वरः20मार्चःअशोक पाण्डेयः
पिछले लगभग 18सालों से तकनीकी और उच्च शिक्षा का सरताज बना कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर को खेल प्रोमोशन के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए भारत का बेस्ट आंका गया जिसके बदौलत 2022 के स्पोर्टसस्टार ऐक्सेस अवार्ड से हाल ही में नवाजा गया।कीट की ओर से यह अवार्ड कीट के खेल महानिदेशक डा.गगनेंदु दाश तथा डा वरुण सुतार,निदेशक,कीट अन्तर्राष्ट्रीय मामले ने ग्रहण किया। कीट-कीस की असाधारण खेल उपलब्धियों को भारतीय क्रिकेट खिलाडी सुनील गवास्कर ने भी सराहा है।गौरतलब है कि कीट के पास वर्ल्डक्लास खेलकूद के आयोजन के लिए खेल-मैदान से लेकर सभी खेल संसाधन उपलब्ध हैं। कीट के पास अन्तर्राष्ट्रीय कोच हैं जिनके बदौलत कीट ने कुल लगभग 70 एथेलेट तैयार किया है जो भारत का प्रतिनिधित्व ओलंपिक,एशियन गेम,कमनवेल्थ गेम समेत अनेक अन्तर्राष्टीय मीट्स में किया है। कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता प्रोफेसर अच्युत सामंत के कुशल मार्गदर्शन में कीट-कीस ने कुल लगभग 5000 एथलेट तैयार किया है। स्पोर्टसस्टार ऐक्सेस अवार्ड मिलने पर प्रोफेसर सामंत ने कीट-कीस-परिवार को बधाई दी है।
अशोक पाण्डेय