Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कीट ने फिर रचा इतिहास: टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग्स 2025 में भारत में 5वां स्थान, तीन श्रेणियों में देश में प्रथम”

भुवनेश्वर। कीट (कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी) ने एक बार फिर वैश्विक स्तर पर अपनी साख को मजबूत करते हुए टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट ग्लोबल रैंकिंग्स 2025 में भारत में कुल 5वां स्थान हासिल किया है। यह रैंकिंग संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजी) के आधार पर विश्वविद्यालयों के सामाजिक प्रभाव को आंकती है।

कीट को इस साल तीन प्रमुख श्रेणियों में देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है:
• एसडीजी-10: असमानताओं को कम करना (Reduced Inequalities)
• एसडीजी-16: शांति, न्याय और मजबूत संस्थान (Peace, Justice and Strong Institutions)
• एसडीजी-7: किफायती व स्वच्छ ऊर्जा (Affordable and Clean Energy)

इसके अतिरिक्त, एसडीजी-4: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में भी संस्थान ने भारत में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

इस वर्ष 130 देशों के 2,400 से अधिक विश्वविद्यालयों ने इस वैश्विक रैंकिंग में भाग लिया। वैश्विक स्तर पर कीट को 101वीं रैंकिंग श्रेणी में रखा गया है, जो इसे विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों की कतार में खड़ा करता है।

कीट और कीस के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत ने इस शानदार उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा,

“कीट ने बहुत साधारण शुरुआत की थी, लेकिन आज यह विश्वभर में अपनी गुणवत्ता, समावेशन और सामाजिक प्रतिबद्धता के कारण एक प्रमुख पहचान बना चुका है। ये रैंकिंग हमारे निरंतर प्रयासों और सामाजिक दायित्व के प्रति हमारी निष्ठा का परिणाम हैं।”

कीट की यह सफलता उच्च शिक्षा में निरंतर नवाचार, सतत विकास, सामाजिक समावेशन और वैश्विक सहभागिता के प्रति उसके समर्पण को दर्शाती है।

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password