09मार्च,2021 को ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित किया गया जिसमें कीट ला स्कूल के कुल09 छात्रों ने ओडिशा जूडिशियल सर्विस(ओजेएस) प्रतियोगिता परीक्षा क्वालफाईकर कीट का मान बढाया है। गौरतलब है कि ओजेएस प्रतियोगिता परीक्षा क्लीयर करनेवाले ओडिशा से कुल 47 छात्रों में से केवल 09 छात्र कीट ला स्कूल के हैं। प्रकाशित मेरीट लीस्ट में टाप टेन में कीट के के.मिश्रा तीसरा रैंक अर्जित किये हैं जबकि शुभजीत बेहरा ने पांचवां रैंक तथा देवेन सत्यदर्शी नन्द ने सातवां रैंक अर्जित किया है। कीट के ओजेएस क्वालीफाई करनेवाले अन्य छात्र हैं-चरण देहुरी,देवामालिनी,ऐश्वर,जया राय,मंदिरा महंता,शारन बिस्तया और वीयेन्ना नायक। कीट ला स्कूल के ओजेएस क्वालीफाई करनेवाले सभी 09 छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कीट ला स्कूल के सभी संकाय सदस्यों तथा छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी बधाई दी है। अशोक पाण्डेय
कीट ला स्कूल के कुल 09 छात्रों ने ओडिशा जूडिशियल सर्विस(ओजेएस) प्रतियोगिता परीक्षा क्लीयर की
