Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कीड्स फन फिस्टा में लगभग 200 से अधिक प्रतिभागी लेंगे हिस्सा: विभिन्न प्रकार की गेम खेलने के साथ एक साथ मौज मस्ती करेंगे बच्चे, वयस्क

भुवनेश्वर,16मार्च, अशोक पाण्डेय:
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित उत्कल कनिका गलेरिया में पहली बाहर बच्चे एवं वयस्क को लेकर कीड्स फन फेस्टा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 200 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की जानकारी मास्क गर्ल्स संगठन की तरफ से दी गई है। संगठन की सदस्या मोनिका सिंघी, सोनम कोचर, अंशिका भुरा, खुशबू भुरा ने इस प्रतियोगिता के बारे में दैनिक जागरण को जानकारी देते हुए कहा कि स्कूलों में बच्चों की छुट्टी हो गई है, ऐसे में बच्चों को शैक्षिक मनोरंजन से जोड़ने के लिए मास्क गर्ल्स संगठन ने यह प्रयास किया है, जिसमें बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक भी भाग ले सकते हैं। उत्कल बिल्डर्स के प्रायोजन में कल्पना चौक स्थित उत्कल उत्कल कनिका गलेरिया में 19 मार्च को अपराह्न दो बजे से रात 9 बजे तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर भुवनेश्वर के एकमात्र हिन्दी पुस्तकाल उत्कल अनुज वाचनालय के संस्थापक तथा वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष भुरा एवं अंजना भुरा उपस्थित रहकर प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। मोनिका सिंघी ने बताया कि प्रतियोगिता में 30 स्टाल भी लगाए जाएंगे। इसमें 10 फुड के स्टाल होंगे जबकि अन्य 20 गेम्स के स्टाल होंगे। मुख्य रूप से जंपिंग, बालपुल, टाटू, बालुन आर्ट, बलून गन सूट, आर्ट एण्ड क्राफ्ट कार्नर, रिंग गेम, फीड मी, हिट द ग्लास, सेवन अप सेवन डाउन, ट्राम्पोलीन आदि गेम आयोजित किए जाएंगे। भाग लेने वाले प्रतिभागी को 500 रुपये का बुकलेट लेना होगा, जिसमें दो व्यक्ति के लिए पास की व्यवस्था की गई है। इस प्रतियोगिता में बच्चों के लिए जहां उपरोक्त गेम की व्यवस्था की गई है तो वहीं वयस्क लोग लिए हाउजी जैसे गेम का आनंद लेंगे। प्रतियोगिता के विजेताओं को संगठन की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के व्यक्ति (महिला, पुरुष, बच्चे) भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की स्कूलों में अभी छुट्टी हुई है, ऐसे में बच्चों एवं उनके परिवार को एक अलग तरह का माहौल देने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है।

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password