भुवनेश्वरः20जूनःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर कीम्स के डाक्टर प्रोफेसर सुदीप सतपथी का चयन टोकियो ओलंपिकः2021 के भारतीय पुरुष हाकी टीम के साथ जानेवाली भारतीय डाक्टरों की टीम में किया गया है। कीम्स के डाक्टर प्रोफेसर संदीप सतपथी का चयन भारतीय सीनियर पुरुष हाकी टीम के लिए किया गया है जो टीम के खिलाडियों को हाकी मैच खेलने आदि का प्रशिक्षण देंगे। गौरतलब है कि 23जुलाई, 2021 से लेकर 08अगस्त, 2021 तक टोकियो ओलंपिक चलेगा। यह पहला ऐसा मौका है जिसमें भुवनेश्वर कीम्स के किसी दक्ष डाक्टर का चयन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेनेवाली भारतीय पुरुष हाकी टीम के खिलाडियों के लिएकिया गया है। कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कीम्स डाक्टर सुदीप सतपथी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनको बधाई दी है। वहीं कीम्स डाक्टर सुदीप सतपथी ने प्रोफेसर अच्युत सामंत के प्रति आभार जताते हुए अपनी जिम्मेदारी को वखूबी निभाने का भरोसा दिया।
अशोक पाण्डेय