Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कीम्स संगोष्ठी:2025

भारत के लब्ध प्रतिष्ठित डॉक्टरों की रही भागीदारी

डॉ. सिबानंद मोहंती को मिला प्रथम ‘कीम्स हेल्थ अवार्ड ’

भुवनेश्वर, 22 नवम्बर:
कॉलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (कीम्स) में आज कीम्स संगोष्ठी के तृतीय संस्करण का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर ओडिशा और देशभर के वरिष्ठ चिकित्सक, AIIMS के निदेशकगण तथा जनस्वास्थ्य विशेषज्ञ बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस सम्मेलन का उद्देश्य था—भविष्य की चिकित्सा व्यवस्था, ग्रामीण स्वास्थ्य सशक्तिकरण तथा शोध-आधारित क्लिनिकल प्रैक्टिस पर गंभीर और गहन चिंतन-विमर्श करना। कार्यक्रम में DHR सचिव एवं ICMR महानिदेशक डॉ. राजीव बहल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। देशभर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गौरव प्रदान किया।
प्रथम ‘Health Hero Award’ से सम्मानित डॉ. सिबानंद मोहंती ग्रामीण ओडिशा में स्वास्थ्य सशक्तिकरण हेतु स्थापित प्रथम KIMS Health Hero Award (HERO) इस वर्ष डॉ. सिबानंद मोहंती को प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें मयूरभंज के दूरस्थ क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य, मलेरिया नियंत्रण तथा मातृ स्वास्थ्य सेवा में उनके अग्रणी योगदान के लिए दिया गया। “कीम्स गरीबों की सेवा के लिए है”—डॉ. अच्युत सामंत, संस्थापक कीट कीस कीम्स
ने उपस्थित सभी वरिष्ठ चिकित्सकों का स्वागत करते हुए कहा— “हम तब संतुष्ट होते हैं जब हम गरीबों की सेवा कर पाते हैं। मेरा मन सदैव समाज की सेवा की ओर झुका है, और मैं चाहता हूँ कि आप सभी समाज की सेवा में आनंद अनुभव करें।” उन्होंने कीम्स के ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का उल्लेख करते हुए बताया कि 100 बिस्तरोंवाले और अत्याधुनिक तकनीक से युक्त 20 कीम्स ग्रामीण अस्पताल स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँच सकें। “शोध हमारी पहचान बने”—डॉ. सुब्रत आचार्य कीट के प्रो-चांसलर एवं प्रसिद्ध गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सुब्रत आचार्य ने कहा कि डॉ. सामंत का ‘शिक्षित करो और सशक्त बनाओ’ का दृष्टिकोण अत्यंत प्रेरक है। उन्होंने बल देते हुए कहा— “शोध को कीम्स के मिशन का केंद्र होना चाहिए। हमारा दायित्व केवल इलाज करना नहीं, बल्कि वह ज्ञान उत्पन्न करना भी है जो स्वास्थ्य सेवाओं को रूपांतरित कर सके।” कीम्स की विशिष्ट स्वास्थ्य सेवा मॉडल कीम्स के प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) आर. सी. दास ने बताया कि “कीम्स देश का एकमात्र अस्पताल है जहाँ सभी जनरल बेड एयर-कंडीशन्ड हैं और मरीजों को मात्र 100 रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाता है।” इससे कीम्स की सुविधा, गुणवत्ता और वहनीयता की अनूठी पहचान झलकती है। देश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की भागीदारी सम्मेलन में ओडिशा और भारत के अनेक विख्यात डॉक्टर, डीन, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ चिकित्सक तथा अकादमिक नेता उपस्थित रहे। इनमें शामिल थे— डॉ. वेलु नायर, प्रो. के. आर. बालाकृष्णन, डॉ. सुनील श्रॉफ, डॉ. अभिजीत चौधरी, प्रो. वी. कमकोटी, डॉ. के. श्रीनाथ रेड्डी, प्रो. आलोक धवन, डॉ. सी. बी. के. मोहंती और डॉ. अजीत मोहंती। महत्त्वपूर्ण तकनीकी सत्र
तकनीकी सत्रों में निम्न प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा हुई।

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password