Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कीस के आदिवासी बच्चों ने बीएसइ,ओडिशा बोर्ड की दसवीं परीक्षा में दर्ज किया रिकार्ड प्रदर्शन

भुवनेश्वरः7जुलाईःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर स्थित विश्व के सबसे बडे आदिवासी आवासीय विद्यालय कीस के आदिवासी बच्चों ने बीएसइ,ओडिशा बोर्ड द्वारा घोषित नतीजों में दसवीं बोर्ड परीक्षा में रिकार्ड प्रदर्शन दर्ज किया है। कीस का पास प्रतिशत कुल 99.63 प्रतिशत रहा जबकि पूरे ओडिशा बोर्ड का औसत पास प्रतिशत है 90.55। कीस के कुल 2175 बच्चे दसवीं की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें 1025 बच्चे 60 प्रतिशत से भी अधिक अंक लाये तथा कुल 1139 बच्चे 50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए ।कीस का औसत पास प्रतिशत 99.63 प्रतिशत रहा। कीस की ज्योत्स्ना किसन 94 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल टापर रहीं जबकि रस्मिता नायक 91 प्रतिशत अंक लाकर सेकेण्ड स्कूल टापर रहीं। वहीं स्कूल के लीबु सरदार 90 प्रतिशत अंक लाकर थर्ड स्कूल टापर रहे। कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कीस के बच्चों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सफल बच्चों,उनके शिक्षकों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी है।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password