Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कीस के दौरे पर प्रो. गणेश लाल

भुवनेश्वर, 25 April:

ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेश लाल और आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य इंदेश कुमार ने मंगलवार को कीट और कीस का दौरा किया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए राज्यपाल प्रोफेसर गणेश लाल ने कहा कि बच्चे अपने स्कूल के दिनों से ही जीवित दुनिया में सभी के प्रति सम्मान, पहचान और प्यार के बंधन में बंध कर समाज में वास्तविक इंसान बन सकते हैं। प्रोफेसर लाल ने यह भी कहा कि कीस एक बेहतरीन जगह है, इसलिए यहां बच्चों को ज्ञान प्राप्त करने का अवसर नहीं छोड़ना चाहिए। सभी को मिलकर ज्ञान के विकास की दिशा में प्रयास करना चाहिए। प्रो.गणेशी लाल ने इस तरह का अवसर पैदा करने का श्रेय कीट और कीस के संस्थापक प्रो अच्युत सामंत जी को देते हुए उन्होंने प्रो. सामंत की प्रयासों की सराहना की। आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों में राष्ट्रीय स्वरोजगार संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य इंद्रेश कुमार भी शामिल थे। इस अवसर पर उन्होंने मातृभूमि की सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम सभी आदिवासी हैं, चाहे हम भारत के किसी शहर में रहते हों या गांव में। कीस के छात्रों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि कीस आपका सुरक्षा कवच है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत एक मजबूत राष्ट्र बन सकता है अगर वह अनुशासन अपनाकर और गर्व, विदेशीपन को त्याग कर आपसी प्रेम, सम्मान और भाईचारा पैदा कर सकता है। उन्होंने छात्रों को देशभक्ति की भावना और प्रकृति के प्रति सम्मान की भावना पैदा करने की सलाह दी। इस अवसर पर कीट और कीस के संस्थापक प्रो. सामंत के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कीस ने आदिवासी छात्रों और उनके परिवारों के विकास और उनके उज्ज्वल भविष्य में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में बाबा राम नारायण दास ने छात्रों को आशीर्वाद दिया जबकि कीट और कीस के संस्थापक प्रो अच्युत सामंत ने स्वागत भाषण दिया। इस कार्यक्रम में अन्य लोगों के बीच कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दीपक कुमार बेहरा सहित कीट तथा कीस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password