Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कीस डीम्ड विश्वविद्यालय और जीएम विश्वविद्यालय के मध्य हुआ करार

भुवनेश्वरः18जूनःअशोक पाण्डेयः
17जून को वर्चुअल आधार पर भुवनेश्वर स्थित विश्व के प्रथम तथा सबसे बडे आदिवासी आवासीय विश्वविद्यालय कलिंग इंस्टीट्यूट आफ सोसलसाइंसेज, कीस डीम्ड विश्वविद्यालय और गंगाधर मेहर, जीएम विश्वविद्यालय, सम्बलपुर के मध्य शिक्षा एवं शोध क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढाने हेतु एक ऐतिहासिक करारनामे पर हस्ताक्षर हुए। आयोजित विशेष समारोह के अवसर पर कीस डीम्ड विश्वविद्यालय की ओर से कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत तथा प्रोफेसर दीपक कुमार बेहरा,कुलपति,कीस डीम्ड विश्वविद्यालय एवं जीएम विश्वविद्यालय,सम्बलपुर की ओर से प्रोफेसर एन.नागराजू,कुलपति जीएम विश्वविद्यालय आदि उपस्थित थे। अपने संबोधन में प्रोफेसर अच्युत सामंत ने बताया कि भुवनेश्वर स्थित विश्व के प्रथम तथा सबसे बडे आदिवासी आवासीय विश्वविद्यालय कलिंग इंस्टीट्यूट आफ सोसलसाइंसेज,कीस डीम्ड विश्वविद्यालय है जो पिछले लगभग 30वर्षों से उत्कृष्ट शिक्षा के माध्यम से बच्चों में आदिवासी सशक्तिकरण का सतत विकास कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि यह करार शिक्षा एवं शोध क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढाने हेतु दोनों विश्वविद्यालयों के लिए यह करारनामा मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने ऐतिहासिक करारनामे से संबद्ध दोनों विश्वविद्यालयों के उपस्थित आला अधिकारियों के प्रति आभार तथा बधाई दी। अवसर पर जीएम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा गिरिशचन्द्र सिंह,उपकुलसचिव डा उमा चरण पति,कीस डीम्ड विश्वविद्यालय के प्रो-वायसचांस्लर,प्रोफेसर पितबास साहू,कुलसचिव डा प्रशांत कुमार राउतराय आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन किया डा निवेदिता नाथ, विभागाध्यक्ष ऐंथ्रोपोलोजी, जीएम विश्वविद्यालय सम्बलपुर ने।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password