Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कुल गौरव, समाज गौरव और राष्ट्र गौरवः डा.विजय खण्डेलवाल

प्रस्तुतिः अशोक पाण्डेय,राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त

डा. विजय खण्डेलवाल एक सुयोग्य पिता स्व.इन्दरसन गुप्ता की एक सुयोग्य संतान हैं। 12सितंबर को उनका हैप्पी बर्थडे है।इसलिए सबसे पहले तो उनको बहुत-बहुत बधाई तथा शुभ कामना। 1980 से कटक में स्थाई रुप से रहनेवाले तथा भुवनेश्वर में स्टील तथा लौह अयस्क ट्रेडिंग का व्यापार करनेवाले डा.विजय खण्डेलवाल हरप्रकार से सेल्फमेड सफल कारोबारी हैं। अगर एक वाक्य में उनका विश्लेषण किया जाय तो यह कहना कोई अतिशयोक्ति की बात नहीं होगी कि वे कटक,तुलसीपुर खण्डेलवाल परिवार के कुल गौरव,समाज गौरव और राष्ट्र गौरव हैं।हाल ही में उनके कुशल नेतृत्व में गीताज्ञान मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन यह सिद्ध करता है कि अब उनका झुकाव आध्यात्मिकता की ओर ही बढ रहा है।हमेशा सकारात्मक सोच के साथ काम करनेवाले डा विजय खण्डेलवाल की कामयाबी शून्य से शिखर तक कि निश्चित रुप से उनकी इच्छाशक्ति,कार्यसंस्कृति,दूरदर्शिता तथा सेल्फमेड व्यक्ति के रुप में प्रतिष्ठित कर दिया है। 2015 से लगातार दो अवधि तक कटक मारवाडी समाज के अध्यक्ष रहे डा. विजय खण्डेलवाल आत्मनिर्भर भारत को साकार करने के लिए समाज को आत्मनिर्भर बनाने,बालकों को संस्कारी होने,युवाशक्ति,मातृशक्ति और महुआयामी मेधाशक्ति कौशल के सतत विकास में अपने आपको लगाए हुए हैं। बडे-बुजुर्गों का सम्मान करनेवाले डा खण्डेलवाल ओडिशा को अपनी कर्मस्थली मानकर यहां के खेलों को विकसित कर रहे हैं।लायंस क्लब से लेकर लगभग 50 गैरसरकारी संस्थाओं से जुडे डा विजय खण्डेलवाल भारतीयता के प्रबल पक्षधर हैं।भारत की नई शिक्षानीति को जीवनोपयोगी माननेवाले डा विजय खण्डेलवाल चाहते हैं कि भारत में शैक्षिक क्रांति आये। क्योंकि उत्कृष्ट शिक्षा से ही विश्व भूखमरी तथा गरीबी का उन्मूलन संभव है।उनके अनुसार समाज में बेटियों को विशेष महत्त्व मिलना ही चाहिए।उन्होंने अपने हैप्पी बर्थडे पर बताया कि प्रेम जीवन का आधार है इसीलिए हमसब आपस में प्रेम रखें। समाज में प्रेम रखें। राष्ट्र में प्रेम रखें तथा सबसे बडी बात यह कि हमसब को भारत,भारतीयता तथा राष्ट्र के नेतृत्व पर विश्वास रखकर भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तथा ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक को पूरा समर्थन करना चाहिए।उनके अनुसार वे तो अपना जन्मदिन कभी नहीं मनाते हैं लेकिन प्रत्येक भारतीय के जीवन में प्रत्येक दिन हैप्पी बर्थडे हो।जगत के नाथ श्री श्री जगन्नाथ भगवान डा विजय खण्डेलवाल को स्वस्थ रखकर उन्हें कुल गौरव,समाज गौरव और राष्ट्र गौरव बनाकर उनके मानव-जीवन को सफल बनाएं।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password