-अशोक पाण्डेय
एक पारदर्शी चरित्रवान व्यक्ति,दूरदर्शी विचारक,महान् शिक्षाविद,निःस्वार्थी जननायक,सच्चे समाज सुधारक तथा प्रियदर्शी हैं कुल 65 कीर्तिमान मानद डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित होनेवाले महान् शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत। प्रोफेसर अच्युत सामंत जिनको देश-विदेश के नामी विश्वविद्यालयों से कुल 65 कीर्तिमान मानद डॉक्टरेट की डिग्री मिल चुकी है। जब प्रोफेसर अच्युत सामंत को हाल ही में यूके के विश्वविख्यात बकिंघम विश्वविद्यालय से मानद डॉक्टरेट की डिग्री मिली जो उनके नाम 65वीं डाक्टरेट की डिग्री रही तो भुवनेश्वर में उनके शुभचिंतकों ने उनका आत्मीय अभिनंदन किया क्योंकि उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्यः बहुजन हिताय,बहुजन सुखाय ही है। वे ओड़िशा प्रदेश की राजधानी भुवनेश्वर स्थित कीट-कीस दो अलग-अलग डीम्ड विश्वविद्यालयों के संस्थापक हैं।गौरतलब है कि महान् शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत शिक्षा,स्वास्थ्य तथा समाजसेवा के क्षेत्र में ओड़िशा,भारत तथा विश्व के लगभग 120 देशों के युवाओं,कारपोरेट जगत के भामाशाहों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों, फिल्मी हस्तियों, राजनयिकों, विधिवेत्ताओं, राजनेताओं, खिलाड़ियों, वैज्ञानिकों, विधिवेत्ताओं तथा युवा उद्योगपतियों आदि के रोल मॉडल हैं। वे अपने व्यक्तिगत जीवन के मात्र 59 वर्षों में ही जो कुछ शिक्षा,स्वास्थ्य और खेल जगत के लिए कर दिए हैं वह निश्चित रुप से असाधारण,उल्लेखनीय, प्रशंसनीय,प्रेरणादायी तथा अनुकरणीय उपलब्धियां बन चुकी हैं।गौरतलब है कि उनका बाल्यकाल घोर आर्थिक गरीबी का था।उनके 59 वर्षों की गाथा के तहत उनके बाल्यकाल से लेकर कुल 25 वर्षों का समय तो स्वयं को स्वावलंबी होने में व्यतीत हुआ जबकि उसके बाद के 24 वर्ष उनके द्वारा स्थापित कीट-कीस-कीम्स को गुणवत्तापूर्ण विश्वस्तरीय मुकाम तक पहुंचाना रहा। वे एक निःस्वार्थी राजनेता के रुप में राज्यसभा तथा कंधमाल लोकसभा के सांसद के रुप में भी काम कर चुके हैं।ग्रामीण विकास के प्रति आपकी प्रतिबद्धता ने आपके पैतृक गांव, कलराबंका है जो विकसित गांव बनकर एशिया का स्मार्ट गांव के रुप में विख्यात है। आपका नाम बड़े आदार के साथ लिया जाता है आपकी ऐतिहासिक पहल आदिवासी सशक्तिकरण के लिए, आदिवासी महिला सशक्तिकरण के लिए,महिला सशक्तिकरण तथा सामाजिक न्याय के शिखरपुरुष हैं।। सभी प्रकार के खेलों ,समस्त अत्याधुनिक खेल संसाधनों,ओलंपिक खिलाड़ियों,राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को तैयार करनेवाले पूरे भारत के इकलौते विलक्षण व्यक्तित्व हैं महान् शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत।”सभी के लिए शिक्षा” का आपका संकल्प पिछले 20 वर्षों से कीट-कीस के माध्यम से पल्लवित और पुष्पित हो रहा है जो भारत सरकार तथा राज्य सरकारों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन चुका है।सच कहा जाय तो आपके जीवन की व्यक्तिगत विरासत करुणा, नवाचार,सत्यनिष्ठा और दृढ़ संकल्प शक्ति ही हैं जो ओड़िशा समेत भारत की युवा पीढ़ियों के लिए एक सही मार्गदर्शक प्रकाश-स्तंभ है। कुल मिलाकर महान् शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत सभी प्रकार से भारतीय संस्कृति के समस्त जीवन मूल्यों के रक्षक तथा प्रचारक हैं। महान् शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत का सत्य,अहिंसा और त्याग पर आधारित सादगीपूर्ण आध्यात्मिक जीवन यथार्थ रुप में भारतीय संस्कृति और भारतीयता का जीवंत मिसाल है।
-अशोक पाण्डेय
कुल 65 कीर्तिमान मानद डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित महान् शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंतः एक अवलोकन
