Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा आरआईइ,भुवनेश्वर में पांच दिवसीय राष्ट्रीय कला उत्सवः2022-23 उद्घाटित

भुवनेश्वरः03जनवरीःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान में 03जनवरी को दिन के 11.00 बजे केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास तथा उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भारत सरकार द्वारापांच दिवसीय राष्ट्रीय कला उत्सवः2022-23विधिवत उद्घाटित हो गया। अवसर पर सम्मानित अतिथि के रुप में संजय कुमार, सचिव, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने योगदान दिया।कार्यक्रम का आरंभ मंत्री जी द्वारा प्रांगण में वृक्षारोपण तथा नये लक्ष्मीबाई बालिका छात्रावास के लोकार्पण से हुआ। अवसर पर आरआईइ,भुवनेश्वर के डीएम स्कूल के बच्चों ने ओडिशा के सभी प्रकार के परम्परागत नृत्यों का बेजोड प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।मुख्य अतिथि के रुप में मंचंस्थ रहे केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सम्मानित अतिथि के रुप में संजय कुमार, राष्ट्रीय कला उत्सव की राष्ट्रीय संयोजिकाप्रो.पवन सुधीर,अध्यक्ष सौंदर्य शिक्षा एवं कला शिक्षा विभाग,भारत सरकार, प्रो.दिनेश कुमार सकलानी, निदेशक, एनसीइआरटी, नई दिल्ली,प्रो.पवन सुधीर तथा आरआईइ,भुवनेश्वर के प्राचार्य प्रो. पी सी अग्रवाल आदि।कार्यक्रम की आरंभिक जानकारी प्रो. पवन सुधीर ने दी।मुख्यअतिथि मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने संबोधन में भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आजादी के अमृत महोत्सव,जी20 तथा एक भारतःश्रेष्ठ भारत के तहत नई शिक्षानीतिः2020 में कला को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने,उसके लिए नये पाठ्यक्रम तैयार करने का जिम्मा भारत सरकार केएनसीइआरटी को सौंपने आदि की जानकारी देते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 2015 से ही राष्ट्रीय कला उत्सव के मनाये जाने के औचित्य को बताया। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों को आरंभ में उनकी मातृभाषा के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने को जरुरत है जो नई शिक्षा नीति में शामिल है।सम्मानित अतिथि संजय कुमारने भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत राष्ट्रीय कला उत्सव मनाये जाने से संबंधित जानकारी दी तथा शिक्षा मंत्रालय के दिशानिर्देशों आदि से लोगों को अवगत कराया।प्रो.दिनेश कुमार सकलानी,निदेशक,एनसीइआरटी ने भारत सरकार के केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के प्रति आभार जताया जिन्होंने कला उत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाने तथा एनसीइआरटीको नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए पाठ्यक्रम तथा पाठ्यपुस्तकें तैयार करने का जिम्मा सौंपा।आभार प्रदर्शन आरआईइ,भुवनेश्वर के प्राचार्य प्रो. पी सी अग्रवाल ने किया।गौरतलब है कि इस पांच दिवसीय राष्ट्रीय कला उत्सव में पूरे भारत से कुल 38 टीमें जिनमें केंन्द्रशाषित प्रदेशों,केवीएस तथा एनवीएस की टीमें आदि हैं जो कुल 10 प्रतियोगिताओं संगीत,नृत्य,खिलौना बनाने,वोकल म्यूजिक,फोक डांस,कलाकारी, क्लासिकल संगीत-नृत्य,चित्रकला,वोकल तथा इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहीं हैं। जूरी के रुप में पूरे भारत से नामी कलाकार तथा संगीतज्ञ आदि हिस्सा ले रहे हैं।यह राष्ट्रीय कला उत्सव 7जनवरी तक चलेगा।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password