भुवनेश्वरःपहली जनवरीः अशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर नयापली,आईआरसी विलेज-एन3-92,अपने किराये के मकान पर कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने पूरे आध्यात्मिक तरीके से अंग्रेजी नव वर्षः2022 का पहला दिवस मनाया। सबसे पहले वे तडके उठकर अपने गृह देवों की पूजाकर पुरी धाम जाकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन किये। सिरुली हनुमानजी का आशीर्वाद लिया। स्थानीय यूनिट-1 हनुमान मंदिर जाकर 108 हनुमानजी का आशीष लिया। पटिया वाणीक्षेत्र अपने कीस जगन्नाथ मंदिर जाकर जगन्नाथजी समेत समस्त देव-देवियों की विधिवत पूजा-अर्चना की।उसके उपरांत नयापली आकर अपने जीवन की पहली गुरु अपनी स्वर्गीया मां नीलिमारानी सामंत की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। उसके उपरांत अपने शुभचिंतकों की बधाई सहर्ष स्वाकार की तथा उन्हें गणेशजी का सबसे प्रिय मोदक सभी को अपने हाथों से खिलाया और सभी से एक ही निवेदन किया कि सभी कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिये उन्हीं की तरह ही मुंह पर मास्क लगायें ,अपने हाथों को नियमित रुप से धोते रहें तथा एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी बनाये रखें। प्रोफेसर सामंत ने अपने समस्त शुभचिंतकों को नये साल में धीरज के साथ अपने-अपने कार्य जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से करने का भी निवेदन किया। उसके उपरांत वे अपने द्वारा डेवलप्ड अपने स्मार्ट विलेज कलराबंक जाकर अपने द्वारा निर्मित रामदरबार में पूजा की तथा यथोचित दान दिया।
अशोक पाण्डेय
कोरोना दिशानिर्देश के साथ प्रोफेसर अच्युत सामंत ने आध्यात्मिक तरीके से मनाया अंग्रेजी नव वर्षः2022 का पहला दिवस उनके हजारों शुभचिंतकों ने दी उन्हें नव वर्ष की बधाई
