भुवनेश्वरः21जूनःअशोक पाण्डेयः
राजधानी भुवनेश्वर में जूम के माध्यम से भारत पर्यटन, भुवनेश्वर, कीट-कीस, डीएवी चन्द्रशेखरपुर, डीएवी, यूनिट-8,अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन, रेडक्रोस, यूनिट-8 योगा केन्द्र, आचार्यविहार सत्यानन्द योग विद्यालय और पतंजलि योग केन्द्र पर सातवां अन्तर्रार्ष्ट्रीय योगदिवस विभिन्न योगाभ्यासों तथा योगगुरुओं के स्वस्थ शरीर-मन के लिए योग के महत्त्व आदि के संदेशों के साथ मनाया गया। भुवनेश्वर स्थित विश्व के सबसे बडे आदिवासी आवासीय विद्यालय कीस के सुरम्य प्राकृतिक वातावरण में कोरोना के चलते एकांत में योगाभ्यास किये कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने। प्रतिदिन योगाभ्यास करनेवाले प्रोफेसर सामंत ने बताया कि वे पिछले लगभग दो सालों से दक्ष योगगुरु के मार्गदर्शन में योगाभ्यास करते हैं और अपने आपको पूरी तरह से स्वस्थ तथा तनावमुक्त रखकर निःस्वार्थ समाजसेवा का काम चौबीसों घण्टे करते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में तनावमुक्त करता है योगाभ्यास। योग पूरी तरह से एक वैज्ञानिक अनुसंधान द्वारा प्रमाणित विद्या है जिसमें ध्यानयोग का विशेष महत्त्व है। यही नहीं , योग भारत की प्राचीनतम विद्या है। गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को युद्धक्षेत्र में ही योग का ज्ञान दिया था। आज कोरोना संक्रमण काल में तनावमुक्त रहने के लिए सभी को योगाभ्यास स्वेच्छापूर्वक करना चाहिए,यही आज के दिन सातवें अन्तर्रार्ष्ट्रीय योगदिवस मेरा संदेश है।
अशोक पाण्डेय
कोरोना संक्रमण काल में तनावमुक्त करता है योगाभ्यासः प्रोफेसर अच्युत सामंत
