भुवनेश्वर, 14.05.2021: अशोक पाण्डेय
भारत सरकार, खान मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र ‘नवरत्न’ उद्यम नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) कोविद-19 की दूसरी लहर के संक्रमण में नवरत्न नालको सतत सेवा में तत्पर है जिसके तहत अनुगुळ – दामनजोड़ी में उपलब्ध कराई गई कोविद-19 स्वास्थ्य सेवाएं । कोरोना मे बढ़ते मामलों तथा लोगों की समस्याओं के मद्देनज़र, नालको शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज, कोरापुट में 70 बिस्तरों वाले कोविड सेंटर को पूर्ण रूपेण चालू करने में सहायता कर रहा है। यहीं नहीं , नालको बानरपाल, अनुगुळ के ईएसआई अस्पताल में 66 बिस्तरों वाले कोविद स्वास्थ्य देखभाल सुविधा के कुल अनुरक्षण तथा परिचालन व्यय को उठाते हुए सहयोग प्रदान कर रहा है। कंपनी की इन नवीनतम ऐतिहासिक पहलों के परिणामस्वरूप अनुगुळ तथा कोरापुट ज़िलों, जहाँ कंपनी के परिचालन एकक अवस्थित हैं, के निवासियों को सुरक्षा कवच उपलब्ध होगा। साथ ही, नालको ने जीवन रक्षक ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुदृढ़ करने हेतु ऑक्सीजन संयंत्रों में बाधा-रहित विद्युत आपूर्ति के लिए राज्य सरकार को डीजी सेट प्रदान करने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की है। प्रभावित लोगों की तरफ़ सहयोग का हाथ बढ़ाते हुए तथा व्याप्त कोविद-19 संकट का सामना करने हेतु अपने सहयोग को बढ़ाते हुए कंपनी ने दामनजोड़ी तथा अनुगुळ स्थित नालको अस्पताल में 2 विशेष कोविद केयर सेंटर के संचालन के अतिरिक्त नबरंगपुर में 200 बिस्तरों वाले कोविद अस्पताल हेतु पूर्ण अवसरंचना विकसित की है। नालको के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री श्रीधर पात्र ने कहा कि, “एक जिम्मेदार निगम नागरिक के रूप में नालको सदैव ओड़िशा के जनमानस के साथ खड़ा है तथा इस विषम परिस्थिति में हम महामारी के कारण आई आपदा की रोकथाम हेतु राज्य तथा केंद्र सरकार के साथ सभी संभावित तरीकों से अपनी भागीदारी हेतु प्रतिबद्ध हैं।“राज्य में टीकाकरण अभियान को सशक्त बनाने हेतु, नालको ने ओड़िशा राज्य में टीका के सुरक्षित परिवहन हेतु राज्य टीकाकरण प्रकोष्ठ को 25,70,000 वैक्सीन (डोज) क्षमता का रेफ्रिजरेटर युक्त ट्रक प्रदान किया है। साथ ही, कंपनी ने ₹1.16 करोड़ की लागत से वेंटिलेटर एम्बुलेंस की खरीद हेतु राज्य स्वास्थ्य विभाग को सहयोग प्रदान किया है। कंपनी जरूरतमंदों तथा कोविद योद्धाओं को राशन, मास्क तथा सैनिटाइज़र के वितरण के अतिरिक्त अपने एककों में टीकाकरण अभियान तथा कार्यालयों, टाउनशिप एवं परिधीय क्षेत्रों में विशेष सैनिटाइजेशन अभियानों का भी संचालन कर रही है।
अशोक पाण्डेय