Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्वास सामूहिक छठ पूजा का आयोजन नहीं करेगा -श्री चंद्रशेखर सिंह ,महासचिव

भुवनेश्वर: 1 नवंबर; अशोक पाण्डेय:

भुवनेश्वर जनपद कि सरकारी पंजीकृत सामाजिक कल्याण संस्था विश्वास एक विशेष बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि इस वर्ष 10 नवंबर और 11 नवंबर को कुआखाई नदी तट पर सामूहिक छठ पूजा का आयोजन कोरोनावायरस के चलते नहीं होगा। बैठक की अध्यक्षता विश्वास के अध्यक्ष श्री संजय झा ने की। बैठक में ओडिशा सरकार के कोविड गाइडलाइंस पर सघन चर्चा और परिचर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुआखाई नदी तट पर सामूहिक छठ पूजा का आयोजन 10 नवंबर को शाम में और 11 नवंबर को सुबह में नहीं होगा। गौरतलब है कि भुनेश्वर महानगर निगम के निर्देशानुसार किसी भी सामूहिक आयोजन में 250 सदस्यों से अधिक लोग हिस्सा नहीं ले सकते और सामूहिक छठ पूजा योजन में कम से कम 12हजार से 15 हजार लोगों का समागम होता है। ऐसी स्थिति में यह कदापि संभव नहीं हो गया कि भुवनेश्वर महानगर निगम के जारी कैविड दिशा निर्देशों का उल्लंघन हो। भुवनेश्वर जनपद के छठ धारियों के व्यक्तिगत हितों का ध्यान में रखते हुए सामूहिक छठ पूजा का आयोजन नहीं करने का फैसला बैठक में लिया गया। बैठक में महासचिव श्री चंद्रशेखर सिंह, उपाध्यक्ष डॉ अजय बहादुर सिंह , कोषाध्यक्ष श्री किसलय कुमार, श्री भूषण सिंह, श्री अशोक पाण्डेय, श्री निशांत सुमन तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन श्री चंद्रशेखर सिंह महासचिव ने किया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password