गोवर्धन पूजा और अन्नकूट की हार्दिक शुभ कामनाएं!
गोवर्धन एक पर्वत है जिसकी प्रथम पूजा भगवान श्रीकृष्ण ने की थी। इसीलिए यह प्रकृति पूजा है।
अन्नकूट एक सामाजिक पूजा है जिसमें नये अन्न से तैयार भोग से श्रीकृष्ण की पूजा के साथ -साथ अग्नि देव, वरुण देव और वायु देव की भी पूजा की जाती है। साथ ही साथ गोमाता का श्रृंगार करके उनकी भी पूजा की जाती है।
आपके आजके उज्ज्वल दिवस की कामना के साथ-
-अशोक पाण्डेय









