Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

चार दिवसीय आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन शाम में डूबते हुए सूरज को बिस्वास,भुवनेश्वर के छठव्रतियों ने दिया सायंकालीन पहला अर्ध्य

मुख्य अतिथि:मंत्री अशोक चन्द्र पण्डा,सम्मानित अतिथि:भुवनेश्वर उत्तर विधायक सुशांत कुमार रा उत,बी एम सी महापौर सुलोचना दास,घटकिया मेयर किरन बाला माझी आदि ने दिया अर्ध्य

भुवनेश्वर,19नवंबर,अशोक पाण्डेयः
19नवंबर को सायंकाल स्थानीय न्यू बालीयात्रा मंचेश्वर मैदान के समीप पवित्र कुआखाई नदी तट पर डूबते हुए सूरजदेव तथा छठपरमेश्वरी को नदी के जल में पश्चिम दिशा में मुंहकर खड़े होकर सूर्योपासना के चार दिवसीय आस्था महापर्व के तीसरे दिन पहला सायंकालीन अर्ध्य दिया। मौके पर छठव्रतियों के हजारों की संख्या में उनके परिवारजन,सगे-संबंधी,हित-मित्र,बंधु-बांधव आदि उपस्थित थे।गौरतलब है कि पिछले साल से न्यू बालीयात्रा मंचेश्वर मैदान के समीप पवित्र कुआखाई नदी तट बिस्वास,भुवनेश्वर सामूहिक छठ आयोजित कर रहा है।अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संजय कुमार झा,महासचिव चन्द्रशेखर सिंह,उपाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह,सलाहकार बिद्या मिश्र,छठ आयोजन कमेटी के चेयरमैन अभिषेक मिश्रा आदि समेत समस्त सहयोगियों ने मिलकर छठव्रतियों के अर्ध्य की व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने में पूर्ण सहयोग दिया ।गौरतलब है कि इस वर्षः2023 के कठोरतम महापर्व के पहले दिन 17 नवंबर को नहाय-खाय था। दूसरे दिन खरना था जिसे छठव्रती अपने-अपने घर पर मनाये।आज सायंकाल पहला सामूहिक अर्ध्य अर्पण था। मौसम पूरी तरह से अनुकूल था।छठ घाट पर स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का काफी जमावड़ा नजर आया जो कौतुहलवश शूटिंग कर रहे थे। वहीं कुआखाई छठघाट पूरी तरह से साफ-सुथरा,समतल तथा काफी लंबा था जिस पर छठव्रती अपने-अपने छठघाट को केले के पेड़ आदि से सजाकर अपने-अपने छठ डाले को रखकर और छठ परमेश्वरी तथा भगवान सूरजदेव की ओर जल में खड़े होकर पूजा करते नजर आये। वहीं उनके परिवार की महिला सदस्यगण छठगीत गाती दिखीं। सायंकाल लगभग 5-30 बजे तक अलग-अलग पण्डितों ने छठव्रतियों को अर्ध्य कराते दिखे। बिस्वास,भुवनेश्वर परिवार के छोटे-छोटे बच्चे पटाखे और आतिशबाजी करते दिखे। सायंकालीन अर्ध्य समारोह के विशिष्ट अतिथियों में ने स्वयं नदी के जल में जाकर अर्ध्य दिया।वहीं कोई-कोई भूईंपरी(जमान पर सो-सो कर आगे बढते हुए छठघाट पर आये जिनको देखने के लिए सभी आतुरतावश देख रहे थे।घाट पर यातायात,पार्किंग तथा पुलिस आदि का बंदोबस्त देखने लायक था।स्थानीय यूनिट-3 राममंदिर के मुख्य पुजारी महारुद्र झा के अनुसार आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है जिसमें भगवान सूरजदेव को उनके डूबते समय(अस्ताचलगामी होते समय) अर्ध्य अर्पण काफी लाभप्रद होता है।उनके अनुसार 2023 का छठव्रत पालन व्यक्तिविशेष के साथ-साथ समाज तथा राज्य के सभी प्रकार के कल्याण के लिए काफी फलदायी है। मंत्री अशोक चन्द्र पण्डा ने अपने संदेश में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के संदेश सभी धर्म के लोगों का और उनके धार्मिक विचारों को बढ़ावा सतत देने का पावन संदेश दिया।बिस्वास भुवनेश्वर ने 20 नवंबर को छठघाट आने का आग्रह किया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password