-अशोक पाण्डेय
—————
भारत के चार धाम हैं: बदरीनाथ, द्वारकानाथ, जगन्नाथ धाम और रामेश्वर नाथ अर्थात् रामेश्वरम। इन चारों धामों के इष्टदेव जगन्नाथ जी हैं जो प्रतिदिन बदरीनाथ में पवित्र स्नान करते हैं, द्वारकानाथ में श्रृंगार करते हैं, जगन्नाथ धाम में कुल 56 प्रकार के अन्न का भोग ग्रहण करते हैं और रामेश्वरम में जाकर शयन करते हैं। इन चारों धामों में जगन्नाथ पुरी अन्यतम मानी जाती है क्योंकि यहीं पर जगन्नाथ जी अन्न ग्रहण करते हैं। यहां के लिए कहा गया है -“जगन्नाथ का भात ,जगत पसारे हाथ।”
-अशोक पाण्डेय
