कटक-भुवनेश्वर पुलिस आयुक्त सौम्येंद्र प्रियदर्शी सम्मानित हुए आयोजन की दूसरी शाम
चिन्ता-व-चेतना राष्ट्रीय सम्मानः2021से
महोत्सव की अंतिम शाम वर्षा गीत प्रस्तुत कीं-संगीता गोसाईं,तेजस्विनी राउत,राजलक्ष्मी पात्र,स्मरिणका पटनायक और विद्युत प्रभा दास आदि ने
भुवनेश्वरः27अगस्तःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय रवींद्र मण्डप में चिन्ता-व-चेतना ओडिशी विकास संस्था द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 46वां वर्षा महोत्सव 27 अगस्त को शाम में वर्षा गीतप्रस्तुति के साथ समाप्त हो गई जिसमेंसंगीता गोसाईं,तेजस्विनी राउत,राजलक्ष्मी पात्र,स्मरिणका पटनायक,विद्युत प्रभा दास आदि की वर्षा संगीत प्रस्तुति यादगार रही।नुपूर के कलाकारों,रघुराजपुर के गोटपुअ नृत्य के कलाकारों,संगीत गुरुओं में लक्ष्मीकांत पालित,शरत पाणि,समीर रंजन आदि को साथ-साथ चिन्मय रथ,बंदीश पालित,नीमाकांत राउत,देवाशीष महापात्र,वरदा,बबलू,अविनाश दास,आलोक ,सीमा,किरन,समीर रंजन आदि को सम्मानित किया गया।गौरतलब है कि 25-27 अगस्त तक चले महोत्सव की दूसरी शाम मुख्य अतिथि के रुप में बीजेडी वरिष्ठ विधायक प्रफुल्ल सामल तथा सम्मानित अतिथि के रुप मेंकटक-भुवनेश्वर पुलिस आयुक्त सौम्येंद्र प्रियदर्शी, संस्था के अध्यक्ष सहदेव साहू,आकाश इंस्टीट्यूट ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सीएमडी अजय बहादुर सिंह,रवि कुमार तथा पत्रकार अशोक पाण्डेय आदि ने योगदान दिया और महोत्सव को संबोधित किया। मंच पर तीनों शाम अपने आंचल में रिमझिम की फुहार लिए वर्षा रुपी दुल्हन के धरती पर आगमन का प्रेरणादायक दृश्य चिर स्मरणीय रहा।आयोजित महोत्सव की तीनों शाम चिन्ता-व-चेतना के तीन मार्गदर्शक डॉ हरेकृष्ण महताब,बीजू पटनायक तथा नंदिनी सतपथी को मंचस्थ मुख्य अतिथि तथा सम्मानित अतिथिगण की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।स्वागत भाषण दिये चिन्ता-व-चेतना के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र दास ने तथा आभार प्रदर्शन किये अध्यक्ष डॉ सहदेव साहू ने जबकि मंचसंचालन किया मिलन घटुआरी ने।
अशोक पाण्डेय