भुवनेश्वर, 29 मार्च, अशोक पाण्डेय
प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थानीय नया पली ओमनिवास पर आमंत्रित आचार्य पवन झा के कुशल नेतृत्व में नवरात्रि बिठाई गई और नवरात्र की प्रतिदिन विधिवत पूजा की गई।ओम निवास के मालिक उद्योगपति सुरेंद्र कुमार डालमिया, उनकी पत्नी श्रीमती साधना डालमिया, उनके युवा उद्योगपति पुत्र विकास डालमिया, उनकी पत्नी लता डालमिया और कुलभूषण आर्यमन डालमिया ने नवरात्रि के नवो दिन मां दुर्गा के चरणों में पूजा -अर्चना की और अपने परिवार के खुशहाली की मां से प्रार्थना की। 29 तारीख को सुबह मां दुर्गा की महाष्टमी की विधिवत पूजा हुई । आचार्य पवन झा जी ने महाष्टमी की पूजा कराई। कन्या पूजन कराया। आयोजक डालमिया परिवार ने कन्याओं का विधिवत पैर प्रक्षालन किया। उनको फूल मालाएं पहनाई ।उनका मां दुर्गा के रूप में आशीर्वाद लिया। उन्हें अपने हाथों से भोजन कराया। यथोचित दान -दक्षिणा दिया और यादगार के रूप में सामूहिक फोटो खिंचवाया। कन्या पूजन के अवसर पर पधारीं कन्याओं ने अपनी अनुभूति बताई। ओम निवास के मालिक उद्योगपति सुरेंद्र कुमार डालमिया के प्रति और उनके पूरे परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया जो उन्हें बुलाकर दोनों नवरात्रि के अवसर पर उन्हें भोजन कराया। कन्यादान दिया और उनका मान -सम्मान बढ़ाया। वे मां दुर्गा से प्रार्थना कीं कि ओम निवास परिवार हर तरह से सुख, शांति और समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर होता रहे। वही आमंत्रित आचार्य पवन झा ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वे अपने यजमान के निमंत्रण पर प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र के अवसर पर नवरात्र का पाठ ओमनिवास पर करते हैं और पूरे परिवार को आशीर्वाद प्रदान करते हैं। आयोजन हर प्रकार से सफल रहा।
अशोक पाण्डेय
चैत्र नवरात्रि की महाष्टमी को ओम निवास पर हुआ कन्या पूजन
