Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

च्वास वेलफेयर फाउण्डेशन के सहयोग से महाराष्ट्र में खोलेगी कीस की नई शाखा

भुवनेश्वरः16जनवरीःअशोक पाण्डेयः
च्वास वेलफेयर फाउण्डेशन के सहयोग से महाराष्ट्र में खोलेगा कीस की नई शाखा। इस संबंध में ऐतिहातिक करारनामे पर 16जनवरी को सुनील पटोदिया ने च्वास वेलफेयर फाउण्डेशन मुंबई की ओर से हस्ताक्षर किया। जबकि कीस भुवनेश्वर की ओर से कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने हस्ताक्षर किये। मिली जानकारी के अनुसार कीस महाराष्ट्र के खुलने से वहां के आदिवासी बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में बहुत फायदा होगा। गौरतलब है कि श्री पटोदिया प्रोफेसर अच्युत सामंत के सबसे बडे शुभचिंतक 2013 से ही रहे हैं जिन्होंने कीस भुवनेश्वर की महाराष्ट्र नई शाखा खुलवाकर बहुत बडा सहयोग किया है। करारनामे पर हस्ताक्षर के वक्त कीर्ति अजमेरी, सीइओ, अजमेरा प्रोपर्टीज,पारस जैन, चेयरमैन रुचिरा इक्सपोर्ट तथा कीस की ओर से प्रोफेसर दीपक कुमार बेहरा, कुलपति, कीस डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर,कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर एस सामंत, कीस, भुवनेश्वर के सीइओ डा पी के राइतराय तथा कीस के महानिदेशक कान्हु जरण महाली आदि उपस्थित थे। मुबई के आउटस्कर्ट पर कुल 25एकड भू-भाग पर बनेगा यह नया आदिवासी आवासीय विद्यालय जिसके इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर सभी प्रकार का सहयोग च्वास वेलफेयर फाउण्डेशन मुंबई अपनी ओर से उपलब्ध कराएगा।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password