प्रस्तुतिः अशोक पाण्डेय
ओडिशा प्रदेश के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल के कर-कमलों से भुवनेश्वर,मारवाडी सोसाइटी का प्रथम लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड पानेवाले श्री शिवकुमार अग्रवाल उर्फ शीबूभाई किसी परिचय के मुंहताज कदापि नहीं हैं। 08जून,1965 को जन्मे श्री शिवकुमार अग्रवाल ने अपने पैतृक विरासत के रुप में सभी के दुखों का साथी,परोपकार,सहयोग,दया और निःस्वार्थ दान आदि का बालसंस्कार अपने स्वर्गीय पिताजी भंवरलालजी अग्रवाल से प्राप्त किया है जबकि ईश्वरभक्ति, गुरुभक्ति,धर्मपरायणता,पारिवारिक हित,जनहित,सामाजिक हित और सबसे बढकर लोकहित इन्होंने अपनी स्वर्गीय माता विमला देवी अग्रवाल से प्राप्त किया है। बिडला पिलानी कालेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त करनेवाले शीबूभाई के सफल जीवन की प्रेरणा उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता अग्रवाल हैं। ऐसा लोग कहते हैं कि लगभग 60 के दशक में जब किसी को साइकिल नसीब नहीं होती थी अर्थात् जिसके पास उनदिनों साइकिल जिसके पास होती थी तो वह धनी माना जाता था।उनदिनों भंवरलालजी अग्रवाल के घर के सामने चमचमाती एम्बेस्डर कार खडी रहती थी जिसका वास्तविक उपयोग वे नहीं करते थे ,पूरा भुवनेश्वर जनपद करता था। श्री शिवकुमार अग्रवाल का इकलौता बेटा साकेत तथा दो लाडली बेटियां रुपा तथा मीनू।रुपा आज अपने पति श्री सौरभ गर्ग तथा अपने बाल-बच्चों के साथ सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रही है वहीं मीनू अपने पति श्री आकाश अग्रवाल और अपने बाल-बच्चों के साथ आनन्दमय गृहस्थजीवन जी रही है। श्री शिवकुमार अग्रवाल का बेटा श्री साकेत अग्रवाल उच्च शिक्षा प्राप्तकर अपना कारोबार संभालता है। श्री साकेत अग्रवाल का विवाह श्रीमती प्रीति अग्रवाल के साथ हुआ है । दोनों का इकलौता पुत्र देवांक अग्रवाल है। जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ के अनन्य उपासक श्री शिवकुमार अग्रवाल पुरी के शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी निश्चलानंदजी सरस्वती महाराज के परम शिष्य हैं। श्री शिवकुमार अग्रवाल के नम्र निवेदन पर जगतगुरु उनके घर पर भुवनेश्वर में पधार चुके हैं। श्री शिवकुमार अग्रवाल पिछले लगभग तीन दशकों से भुवनेश्वर मारवाडी सोसाइटी के उपाध्यक्ष हैं। पूर्व में सोसाइटी के महासचिव,उत्कल प्रांतीय मारवाडी सम्मेलन के महासचिव,पूर्व में भुवनेश्वर मारवाडी युवामंच के अध्यक्ष तथा सचिव,पूर्व में ओडिशा कला विकास परिषद के सचिव, क्रिकेट के शौकीन हैं श्री शिवकुमार अग्रवाल जिनको समय-साय पर ओडिशा में आयोजित हुए अन्तरराष्ट्रीय टीमों का स्थानीय मैनेजर बनाया जा चुका है। श्री शिवकुमार अग्रवाल ने उत्कल चैंबर्स आफ कामर्स की ओर से भुवनेश्वर में अखिल भारतीय हिन्दी कवि सम्मेलन का सफल आयोजन भी कराया है। पावरसेक्टर,इन्फ्रास्टक्चर सेक्टर,क्लाथ रीटेलिंग,बिस्कुट मेन्यूफैक्चरर तथा होटल उद्दोग से जुडे श्री शिवकुमार अग्रवाल पुरी रथयात्रा.बाहुडा यात्रा,बोलबम कावंडिया सेवा,माता की चोकी,खाटूनरेश की निशानयात्रा और मारवाडी सोसाइटी,भुवनेश्वर के होली बंधुमिलन के अवसर पर उनके द्वारा मुख्य अतिथि,सम्मानित अतिथि,देशभर के हिन्दी हास्य कवियों को आमंत्रित करने का जिम्मा रहता है। श्री शिवकुमार अग्रवाल ने बताया कि वे अपने जीवन में 22मार्च,2019 को कदापि नहीं भूल सकते जिस दिन मारवाडी सोसाइटी,भुवनेश्वर के होली बंधुमिलन के मुख्य अतिथि ओडिशा प्रदेश के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लालजी के एक भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह में अपने कर-कमलों से भुवनेश्वर,मारवाडी सोसाइटी का प्रथम लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड उन्हें प्रदान किया था। ऐसे श्री शिवकुमार अग्रवालजी के जन्मदिवस 08जून पर उनको आलोकपुरुष.इन की ओर से बहुत-बहुत बधाई।
प्रस्तुतिः अशोक पाण्डेय
सम्पादकः आलोकपुरुष.इन