06सितंबरः
श्री संजयजी लाठ
अध्यक्ष
मारवाड़ी सोसायटी,भुवनेश्वर
मेरा जीवन अपने लिए नहीं है प्रत्युत मारवाड़ी समाज,भुवनेश्वर के हित के समर्पित जीवन है।
–श्री संजय लाठ
एक सुयोग्य दादाजी,ओड़िशा के इकलौते वीरपुत्र मारवाड़ी स्वतंत्रतासेनानी स्वर्गीय प्रहलाद राय लाठ,इकलौते पिताश्री ओड़िशा गायत्री परिवार के राज्य प्रभारी स्वर्गीय ओमप्रकाश लाठ के सुपुत्र श्री संजय लाठ किसी परिचय के मुंहताज न कभी थे,न हैं और न भविष्य में कभी रहेंगे।श्री संजय लाठ सम्प्रति मारवाड़ी सोसायटी,भुवनेश्वर के अध्यक्ष हैं जिनका जन्मदिन 06सितंबर को है।इसलिए श्री संजय लाठ को उनके जन्मदिन की ढेरों बधाइयां तथा अनंत शुभकामनाएं।
ओजस्वी और तेजस्वी वक्ता संजय लाठ का यह मानना है कि उनका जीवन उनके लिए नहीं है प्रत्युत मारवाड़ी समाज,भुवनेश्वर के हित के लिए समर्पित जीवन है।
अपनी पत्नी श्रीमती रीना लाठ,बड़ी बेटी जिसका विवाह हो चुका है,डॉक्टर हर्षिता लाठ तथा सबसे छोटी लाड़ली बेटी मिहीका के साथ संजय लाठ भुवनेश्वर, 253-ए, फारेस्टपार्क में स्थाई रुप से सानंद रह रहे हैं।
संजय लाठ की योग्यताः
बी.काम.आनर्स,
एलडीसीपीए,
एलएलबी.तथा
एमबीए डिग्री प्राप्त मेधावी मारवाड़ी ।
श्री संजय लाठ के पिताजी स्वर्गीय ओमप्रकाश लाठ जी विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु पण्डित श्रीराम शर्मा के अनन्य अनुयायी तथा गायत्री परिवार ओड़िशा के प्रभारी थे।
संजय लाठ की अनेकानेक जिम्मेदारियाः
1984 से पेट्रोलियम रीटेलर व्यापारी।
2007 से आटोमोबाईल ट्रेड से संबद्ध।
भुवनेश्वर,यूनिट-2,राजधानी सर्विस स्टेशन-डीलर्स-बीपीसीएल के पार्टनर ।
अखिल भारतीय पेट्रोलियम डीलर्स संघ, नई दिल्ली के महासचिव, उत्कल पेट्रोलियम डीलर्स संघ के महासचिव,
बीपीसीएल डीलर्स क्लब ओडिशा के चेयरमैन,
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन,खोर्द्धा शाखा के प्रेसिडेंट,
पब्लिक इन्टरेस्ट ओडिशा कैपिटल मार्केट और इन्टरप्राइजेज लिमिटेड के एक निदेशक,
ओडिशा राज्य कन्ज्यूमर प्रोटेक्शन काउंसिल के सदस्य
तथा सम्प्रति मारवाडी सोसायटी,भुवनेश्वर के अध्यक्ष।
सकारात्मक सोचवाले,निःस्वार्थ समाजसेवी, परोपकारी, कर्तव्यपरायण, संवेदनशील,सहृदय,मृदुल,हंसमुख,उदार,धीर-वीर-गंभीर संजय लाठ हमेशा भारत और भारतीयता के हिमायती हैं।युवा कौशल विकास,महिला सशक्तिकरण,स्वरोजगार के पक्षधर तथा भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आदर्शों को मन,वचन और कर्म से अपनानेवाले ओजस्वी व तेजस्वी वक्ता श्री संजय लाठ को उनके जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां तथा शुभकामनाएं।
प्रस्तुतिः अशोक पाण्डेय.