Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

जन्मदिन विशेष आलेखः

अपने इहलोक और परलोक संवारने में जुटे
कटक के मशहूर कारोबारी डॉ. विजय खण्डेलवाल

प्रस्तुतिः अशोक पाण्डेय,
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त
अपने इहलोक और परलोक संवारने में जुटे हुए हैं ओडिशा की सांस्कृतिक तथा व्यापारी नगरी कटक के मशहूर कारोबारी डॉ विजयखण्डेलवाल जिनका 12 सितंबर को हैप्पी बर्थडेहै।सबसे पहले तो उनकेजन्मदिन पर उनके समस्त हित-मित्रों,सगे-संबंधियोंतथा समस्त शुभचिंतकों की ओर से उनको बहुत-बहुतबधाई तथा अनेकानेक हार्दिक शुभकामनाएं।जन्मस्थली मथुरा ,उत्तरप्रदेश लेकिन कर्मस्थली कटक तुलसीपुर में स्थाई रुप से निवास करनेवाले डॉ. खण्डेलवाल भुवनेश्वर में इस्पाततथा लौह अयस्क ट्रेडिंग का व्यापार करते हैं। उनकी तीन बेटियां,जिनमें दो की शादी उन्होंने बडे ही यादगार तरीके से कर दी है और दोनों अपने-अपने ससुराल में आनंमय सुखी गृहस्थजीवन जी रहीं हैं। उनकी धर्मपत्नी विमलेश खण्डेलवाल ही उनके सफल कारोबारी,सामाजिक तथा आध्यात्मिक जीवन की सच्ची प्रेरणा हैं। डॉ विजयखण्डेलवाल अपने खण्डेलवाल-परिवार के कुल भूषण हैंतथा कटक मारवाडी समाज के समाज-गौरव हैं। आजकल वेआजकल वृंदावन,मथुरा,हरिद्वार,अयोध्या,बरसाने तथा पुरी मेंअधिकतर नजर आते हैं।कटक,तुलसीपुर,गीताज्ञान मंदिर(चारों धाम ) तोजैसे उनका आध्यात्मिक मन-मंदिर केन्द्र बन चुका है।वेवहां पर समय-समय पर श्रीमद्भागवत कथा जैसे अनेक धार्मिक आयोजन समय-समय पर करते हैं। श्री विजयजी अपनी इच्छाशक्ति,कार्यसंस्कृति,दूरदर्शिता,लगन तथा त्यागके बदौलत सभी को अपना बनाकर रखे हुए हैं।2015 सेलगातार दो अवधि तक वे कटक मारवाडी समाज के अध्यक्ष रहे।युवाशक्ति और मातृशक्ति को बढावादेनेवाले विजय खण्डेलवाल युवा मेधाशक्ति तथा कौशल आदि को पूरे तन,मन और धन से प्रोत्साहित करते हैं। वे हमेशाअपने बडे-बुजुर्गों,गुरुजनों तथा ब्राह्मणों का आदर-सम्मानकरते हैं। कटक लायंस क्लब से लेकर लगभग 50गैरसरकारी संस्थाओं से जुडे डा विजय खण्डेलवाल पूरीतरह से भारत और भारतीयता के प्रबल समर्थक हैं।उनकेअनुसार आध्यात्मिक सुख से बढकर कोई और सुखनहीं है।उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अबतक अपने जीवन में जो कुछ भीकरना था वे सब कर चुके हैं ,अब तो सिर्फ परलोक जाने कीही तैयारी अच्छे से करना है।इसलिए उनके हाथों मेंमाला देखकर किसी को हैरत में पडने की जरुरत नहींहै।वे भारत के यशस्वी तथा तेजस्वी प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदीजी के आध्यात्मिक जीवन को ही अपना आदर्शमानते हैं। जगत के नाथ श्री श्री जगन्नाथ भगवान सेडॉ विजय खण्डेलवाल के लिएमेरी यही प्रार्थना है कि वे विजय जी को आजीवन स्वस्थ रखें तथा यशस्वी बनाएं।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password