जय जगन्नाथ!
यह जगन्नाथ जी का फोटो जमशेदपुर जगन्नाथ मंदिर के श्री मनोरंजन ने मुझे भेजी है कि मैं इस फोटो की सात्विक और तात्विक जानकारी जन-जन तक पहुंचा सकूं क्योंकि मेरे पास दो अपना वेबसाइट है : mahaprabhu.in alokpurush.in ये दोनों मेरे वेबसाइट हिन्दी में हैं। साथ ही साथ लगभग चार हजार जगन्नाथ भक्तगण से मैं ह्वाट्सएप से जुड़ा हूं। जगन्नाथ भक्तगण, भगवान जगन्नाथ ही नारायण हैं,वे ही राम हैं,वे ही कृष्ण हैं। इस फोटो की बांसुरी भगवान जगन्नाथ के संग भगवान शिवशंकर को स्पष्ट करता है वहीं मोरपंख स्वयं द्वापर के श्रीकृष्ण को और फोटो में स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ने वाले जगन्नाथ जी सत्य, शिव और सुन्दर को । आपके पास भी अगर जगन्नाथ भगवान का कोई सुंदर फोटो हो तो अवश्य भेजिए।मैं अपनी अल्प बुद्धि,ज्ञान और रथयात्रा की लाइव कमेंट्री के माध्यम से (लगभग 40 सालों के अनुभव से) अवश्य कोशिश करूंगा।
-अशोक पाण्डेय
जय जगन्नाथ!
