विप्र फाउंडेशन व महिला प्रकोष्ठ,भुवनेश्वर शाखा द्वारा बुधासोसायटी में 30-7-25 को तीज का महोत्सव बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया
🚩🌹 कार्यक्रम का प्रारंभ श्री गणेश जी महाराज और परशुराम जी का माला अर्पण और तिलक बंदना प्रार्थना से प्रारंभ किया गया सभी राष्ट्रीय प्रांतीय शाखा पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया
💐💐 सभी पदाधिकारीयो राष्ट्रीय प्रांतीय शाखा के अलावा बाहर से हमारे समाज के मारवाड़ी महिला समिति व युवा मंच अध्यक्ष सभी को सम्मानित किया गया महेंद्र गिरी पर्वत से लक्ष्मी बाबा हमारे बीच पधारे थे उनका भी सम्मान किया गया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा जी राष्ट्रीय प्रभारी महिला श्रीमती पूनम जी शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष श्री महेश जी शर्मा श्री मुरलीजी शर्मा रास्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य, प्रान्तीय महिला पुष्पा मिश्रा, सुधा शर्मा, रेणु शर्मा, डा़ प्रिती मिश्रा, अध्यक्ष श्वेता शर्मा,संगीता जोशी, अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, राधेश्याम जी शर्मा, काशी नाथ शर्मा, पशुपति शर्मा व समाज के 200 सदस्य हमारे बीच उपस्थित रहे, प्रेश व मीडिया से पधारे हमारे सम्मानित श्री पांडेजी, श्री भारतीजी, श्री सेशनाथजी का डुपटा देकर आदर सम्मान किया गया,
फिर तो शुरू आयो आयो तीज रो त्योहार ।
🌲🌲रमष्या शावणीयो।।
गणेश वंदना विप्र प्रार्थना के साथ बच्चों द्वारा डांस हमारी बहनों द्वारा बहुत सुंदर धमाकेदार डांस प्रस्तुत किया गया फिर चटपटी चाट गोलगप्पा हाईटी शुरू
सावन के हरा रंग उसके ऊपर गेम खेला गया बहुत सुंदर गेम की प्रस्तुति रही, समाज की युवा प्रतीभा बच्चीयों को सम्मानित किया गया UPSC में Assistant director ( food) in MSMEप्रीतिका शर्मा
डॉ. श्वेताशर्मा
CAनिशाशर्मा
State level girls cricket teamमिताली शर्मा को मोमेंटो व दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया, जेनेकस चेयरमैन शुनिलजी राउत व अन्यो को भी सम्मानित किया गया, सभी बच्चों महिलाओं को जो पार्टिसिपेंट कि उनको सभी को गिफ्ट दिया गया,
🍨🍨 इस तीज महोत्सव में भुवनेश्वर के सभी ब्राह्मण समाज के सभी परिवारों को बुलाया गया सभी कोई आए सभी ने रात्रि प्रसाद का आनंद लिया यानी हाईटी और खाना दोनों का इंतजाम था इसी उत्साह के साथ हमारा प्रोग्राम संपन्न हुआ सभी को तीज महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई,
अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा
अध्यक्ष म प्र श्वेता शर्मा भुवनेश्वर
जय श्री परशुराम जय जगन्नाथ
