महात्मा गांधीजी आजीवन सत्य, अहिंसा और त्याग के मार्ग पर चले. उन्होंने भारत को आजाद कराया. उनके तीन बन्दरों के संदेश हैं:बुरा न सुनें! बुरा न देखें! बुरा न बोलें!-आज भारत को उनकी आवश्यकता है क्योंकि उनके माध्यम से आजाद भारत को विकसित बनाने में सहायता मिलेगी. आइए, संकल्पित भाव से उपर्युक्त तीनों संदेशों को अपनाएं!
जय हो द्वारकाधीश की!
